पौड़ी आंधी तूफान से स्कूलों को पहुंचा नुकसान उड़ी छत।
– जनपद पौड़ी में बीते रोज आई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। पौड़ी शहर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छत पर लगी चद्दरें टूट गई हैं, वहीं प्राथमिक विद्यालय चरधार की लोहे की छत भी तेज हवाओं की चपेट में आकर टूट गई है।
चरधार विद्यालय में अध्ययनरत 12 बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पास में स्थित एक अतिरिक्त कक्ष में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां उनके पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल ने बताया कि विद्यालय के मरम्मत कार्य के लिए 10 लाख रुपये की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा हो और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पठन-पाठन में कोई व्यवधान न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जनपद में हुई प्राकृतिक आपदा से जिन-जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, उनका आकलन किया जा रहा है। जहां भी नुकसान हुआ है, वहां की भरपाई प्रशासन द्वारा की जाएगी। राहत कार्य लगातार जारी हैं और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
