पौड़ी पुलिस द्वारा गंगा नदी किनारे डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
साथ ही गंगा घाटों के किनारे सुरक्षा बोर्ड और पत्थरों पर चेतावनी लिखकर भी लोगों को गंगा घाटों से दूरी बनाने के लिए आगाह किया जा रहा है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह का ने बताया कि पर्यटन सीज़न शुरू हो चुका है। ऐसे में गंगा किनारे पर्यटक स्नान के लिए उतरते है और कई बार अप्रिय घटनाएं घाटी हो जाती। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पौड़ी पुलिस की ओर से घटना स्थानों को चिन्हित करते हुए गंगा घाटों और नदी किनारों पर जल पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही इन जगहों पर सुरक्षा बोर्ड लगाए जाने के साथ-साथ पत्थरों पर चेतावनी लेख लिखकर आमजन को सतर्क किए जाने हेतु संभव प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
