पौड़ी :-गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मंडलिय स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
पौड़ी पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मंडलिय स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह अपने काम की समीक्षा हर 15 दिन में करते हुए कार्यों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखा जाए इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर ने बैठक से नदारत रहे प्रभारी कीड़ा अधिकारी के वेतन को रोकने के आदेश दिए उन्होंने साफ किया
कि यह समीक्षा बैठक हर माह की 7 और 8 तारीख को निर्धारित की जाएगी। सभी अधिकारी अपनी तैयारीयो को पहले से ही पूरा कर ले। साथ ही उन्होंने कहां की कावड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तैयार कर ली गई है। उनके द्वारा जिलाधिकारी को भी निर्देश दिए गए कि NH सहित अन्य सड़कों में पड़े गढ़ों को
जल्द भर जाए साथी साथी मानसून सीजन के दौरान सड़कों को खुलवाने के लिए भी मुस्तादी से काम किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
