पौड़ी। भालू के हमले में ग्रामीण की मौत।
-बीते दिनों जनपद पौड़ी के बैजरो के बिरगणा गांव में भालू ने ग्रामीण बीरबल सिंह पर हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाकिद उपचार के दौरान बीरबल सिंह जी मृत्यु हो गई थी। जिसके पास ही ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर भारी रोष है।
ग्रामीणों को कहना है कि की लगातार क्षेत्र में भालू की दशक देखने को मिल रही थी और उनके द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना भी दी गई थी मगर वन विभाग द्वारा भालू को पकड़ने के लिए कोई काम नहीं किया गया जिसका परिणाम रहा की बीरबल सिंह भालू का शिकार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को पहाड़ी क्षेत्र के लिए जंगली जानवरों के संबंध में अलग नीति बननी चाहिए जिससे जानवर के साथ ग्रामीणों का भी संरक्षण किया जा सके। डीएफओ अनुरुद्ध स्वप्निल ने बताया की मृतक के परिजनों को तत्काल दिए जाने वाली राशि उपलब्ध करा दी गई है। इसके साथ ही भालू की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग द्वारा क्षेत्र में ग्रस्त लगातार लगाई जा रही है इसके साथ ही ग्रामीण लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे भालू की सक्रियता को देखते हुए अकेले खेतों में न जाए साथ ही भालू के आतंक से क्षेत्र को निजात दिलाने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
बाइट1- अनुरुद्ध स्वप्निल, डीएफओ गढ़वाल रेंज
बाइट2- बलवंत गुसाई,ग्रामीण
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
