*जनपद पौड़ी: कुल्हाड बैंड के पास गहरी खाई में गिरा व्यक्ति,एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल*
आज दिनांक 28 जुलाई 2025 की रात्रि को थाना सतपुली के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुल्हाड बैंड के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्ट सतपुली से SDRF टीम उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि कुल्हाड बैंड के पास एक व्यक्ति लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरा था, जिसकी मोटरसाइकिल (UK 07 BE 1670 डिस्कवर) रोड़ पर ही खड़ी थी खाई में नहीं गिरी थी। SDRF टीम द्वारा तत्काल खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति *रोहित पुत्र स्व. श्री जगमोहन सिंह, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम डाँडूखाल, पोस्ट पुंडोरीधार, तहसील व जिला पौड़ी गढ़वाल* को घायल अवस्था में सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





