*पथरियापीर नीलकंठ विहार सीवर योजना का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*
*14 करोड़ की लागत से निर्मित होगी पथरियापीर नीलकंठ विहार सीवर योजना: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*
*कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार, क्षेत्रवासियों को दी बधाई*
देहरादून, 04 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के नैशविला रोड में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पथरियापीर, नीलकंठ विहार, इंदिरा कॉलोनी एवं चुक्कुवाला क्षेत्र में ₹1390.83 लाख की लागत से बनने वाली सीवर लाइन योजना का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र वासियों की सीवर लाइन की मांग की जा रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीवर लाइन योजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को स्वच्छता एवं बेहतर सीवरेज व्यवस्था का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या के समाधान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के माध्यम से क्षेत्र की 13 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। मंत्री गणेश जोशी ने राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रवासियों की मांग पर नीलकंठ विहार में ट्यूबवेल लगाने की घोषणा भी की।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को इस योजना के लिए बधाई दी। कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्नेह के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह जब भी क्षेत्र में आते हैं तो एक विधायक या मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई और बेटे के रूप में आते हैं, और इस भावना के साथ कार्य करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी सुनिश्चित करती है।
कार्यक्रम के दौरान राजपुर क्षेत्र से पार्षद महिमा पुंडीर और पूर्व प्रधान समीर पुण्डीर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी सदस्यों को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, भावना चौधरी, अंकित जोशी, डा0 बबीता सहौत्रा, सुरेंद्र राणा, राजकुमार राजोरिया, पार्षद भूपेंद्र कठेत, दीपक कुमार, सतेंद्र नाथ, संजय नौटियाल, सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





