यात्रियों के लिए अच्छी खबर…बरहनी से अमृतसर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बरहनी से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने दो नई फेस्टिवल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेन को ठहराव दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 05005 – 06 बरहनी – अमृतसर – बरहनी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 24 सितंबर से 27 नवंबर के बीच दोनों ओर से 10-10 फेरे संचालित की जाएगी।
बरहनी से शाम 2ः10 पर रवाना होकर ट्रेन अगले दिन सुबह 9ः30 पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से दोपहर 12ः45 पर रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8ः15 पर बरहनी पहुंचेगी। ट्रेन को तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा, बुरहवाल, सीतपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर सिटी और बैंस रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। जबकि 05301 – 02 मऊ – अंबाला – मऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 2 अक्तूबर से 28 नवंबर तक दोनों ओर से 9-9 फेरे संचालित किए जाएंगे।
प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 4 बजे मऊ से रवाना होकर प्रमुख स्टेशनों से होते हुए ट्रेन रात 12ः30 पर अंबाला पहुंचेगी। यहां से प्रत्येक शुक्रवार रात 1ः40 पर रवाना होकर ट्रेन रात 9ः15 पर मऊ पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
