यात्रियों की जान जोखिम में डाल बिना अनुमति केदारनाथ पहुंचा हेलीकाप्टर, मच गया हड़कंप
उत्तराखंड में हेरिटेज एविएशन के हेलीकॉप्टर ने यूकाडा की अनुमति रद्द होने के बावजूद केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। यूकाडा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कंपनी के हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक लगा दी है और जांच शुरू कर दी है। इस वर्ष राज्य में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान गई है फिर भी नियमों का उल्लंघन जारी है।
उत्तराखंड में हेली कंपनियां हेलीकाप्टर संचालन में नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रही हैं। ताजा मामला हेरिटेज एविएशन का है। कंपनी के एक हेलीकाप्टर ने बीते सोमवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के अनुमति निरस्त करने के बावजूद खराब मौसम में यात्रियों की जान को जोखिम में डालते हुए केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी।
इसे गंभीरता से लेते हुए यूकाडा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही हेली कंपनी के हेलीकाप्टर की यूकाडा के सभी हेलीपैड से हवाई संचालन पर रोक लगा दी है।
उत्तराखंड में हेली सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनियां नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रही हैं, चाहे इसके लिए उन्हें यात्रियों की जान से ही क्यों न खेलना पड़े।
इस वर्ष उत्तराखंड में पांच हेलीकाप्टर हादसों में 13 व्यक्तियों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके हेली कंपनियां सबक लेने को तैयार नहीं है।
बीते सोमवार को हेरिटेज एविएशन के हेलीकाप्टर ने देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान को अनुमति मांगी। यूकाडा ने उसे दोपहर दो बजे उड़ान की अनुमति दी। इसके बाद मौसम खराब होने के कारण यूकाडा ने यह अनुमति निरस्त कर दी।
बावजूद इसके शाम को तकरीबन पांच बजे यह हेलीकाप्टर हेलीपैड पर उपस्थित कर्मचारियों के रोकने के प्रयास के बावजूद बिना अनुमति के यात्रियों के साथ केदारनाथ धाम पहुंच गया।
इस हेलीकाप्टर में बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी समेत दो अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। केदारनाथ में मौसम ज्यादा खराब होने के कारण हेलीकाप्टर को वहीं रुकना पड़ा और वह अगले दिन यानी मंगलवार को वापस आया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूकाड़ा ने हेरिटेज कंपनी को नोटिस देते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा संजय टोलिया ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। जांच में नियमों के उल्लंघन के आरोप में जो दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
