उत्तराखंड में फ्लाइट टेक ऑफ से पहले यात्री ने इमरजेंसी डोर लीवर खींचा, पूछताछ में शख्स ने बताई वजह
पंतनगर एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जब फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने टेक ऑफ इमरजेंसी गेट का लीवर खींच दी. युवक के पास बैठे दूसरे यात्री ने फ्लाइट क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी, क्रू मेंबर ने अपने सीनियर को तुरंत ही जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे सीनियर ऑफिसर्स ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया.
उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह एलायंस एयर का 72 सीटर विमान पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए 10:40 बजे उड़ान भरने वाला था. फ्लाइट के उड़ान भरने से ठीक पहले विमान की औपचारिकता पूरी करने के बाद क्रू मेंबर प्लेन के अंदर चला गया था. इसी दौरान इमरजेंसी गेट के पास बैठे बनारस के रहने वाले आकाश ने अचानक ही प्लेन का इमरजेंसी का लीवर खींच दिया, जिसके कारण इमरजेंसी गेट खुल गया. आनन फानन में आकाश के पास बैठें दूसरे यात्री ने मामले की जानकारी क्रू मेंबर को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आकाश को पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ के बाद आकाश को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
फ्लाइट में बैठे यात्रियों में मची अफरा-तफरी
पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सुबह 10:40 बजे टेक ऑफ की तैयारी में था. इमरजेंसी गेट के पास बैठे आकाश नाम के एक यात्री ने इमरजेंसी डोर का लीवर खींच दिया, जिसके बाद आनन-फानन में उसके पास बैठें दूसरे यात्री ने मामले की जानकारी क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी. क्रू मेंबर ने अपने सीनियर ऑफिसर्स को इसकी जानकारी दें दीं, मौके पर पहुंचे सीनियर ऑफिसर्स ने आकाश को पुलिस के हवाले कर दिया. फ्लाइट में अचानक ही हलचल बढ़ने से अन्य यात्री काफी घबरा गए थें. वहीं अगर टेक ऑफ के बाद इमरजेंसी गेट का लीवर खुला होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
पंतनगर थानाध्यक्ष मनोज रतूड़ी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बैठे आकाश नाम के एक युवक ने फ्लाइट टेक ऑफ से ठीक पहले ही वाराणसी के रहने वाले आकाश नाम यात्री ने इमरजेंसी डोर का लीवर खींच दिया था. आकाश ने पूछताछ में बताया कि गलती से इमरजेंसी का लीवर खुला गया था. उन्होंने बताया कि आकाश के पास से ऐसी कोई संदिग्ध वस्तुओं प्राप्त नहीं हुईं थीं, इसलिए पूछताछ के बाद उसको हिदायत देखकर छोड़ दिया हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें