Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में दूसरा मेडल, सरबजोत के साथ मिलकर जीता कांस्य पदक
Paris Olympics 2024 निशानेबाज मनु भाकर ने देश के लिए दूसरे मेडल हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. आजाद भारत की मनु पहली ऐसी एथलीट बन गईं हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किया. 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स के बाद इस इवेंट के मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मनु ने कांस्य पदक हासिल किया. भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 16-10 के अंतर से हराकर भारत के लिए दूसरा पदक जीता.
पेरिस ओलंपिक में आज का दिन इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया है. निशानेबाज मनु भाकर ने देश के लिए दूसरा मेडल हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. आजाद भारत की मनु पहली ऐसी एथलीट बन गईं हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किया. 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स के बाद मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मनु ने कांस्य पदक हासिल किया. भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 16-10 के अंतर से हराकर भारत के लिए दूसरा पदक जीता.
मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के सिंगल्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. इसी इवेंट के मिक्स्ड में वह सरबजोत सिंह के साथ फाइनल में उतरीं थीं. इस जोड़ी का मुकाबला कोरिया से हुआ. भारत को पहले शॉट्स में हार मिली लेकिन इसके बाद लगातार 4 शॉट्स में जीत हासिल करते हुए 8-2 की बढ़त हासिल कर ली
कोरिया ने 5 शॉट के बाद टाइम आउट लिया और वापसी करते ही भारत के खिलाफ 2 अंक हासिल किया. भारत के पास 8-4 की बढ़त थी और शॉट में मनु भाकर चूकी, पहली बार 10 से कम स्कोर किया. कोरिया ने इस सीरीज को जीता लेकिन भारत 10-6 से आगे चल रहा था. 9वीं और 10वीं सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने बढ़त को 14-6 कर लिया है. अगली दो सीरीज में कोरियन टीम ने जीत हासिल करते हुए स्कोर 10-14 कर भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी. 13वीं सीरीज में सरबजोत ने 10.2 और मनु भाकर ने 9.4 स्कोर करते हुए 2 अंक हासिल कर बढ़त 16-10 की मेडल भारत की झोली में आ गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें