माता-पिता गए थे पंचायत चुनाव के प्रचार में, घर में घुस गए नकाबपोश चोर
रामनगर के देवीपुर मुल्या में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर युवक को घायल कर दिया और नकदी व जेवर चोरी कर ले गए। घटना के समय युवक घर पर अकेला था। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और जांच कर रही है। परिजनों ने चोरी का आरोप लगाया है और पुलिस से खुलासे की मांग की है।
देवीपुर मुल्या में नकाबपोश बदमाश घर में घुसकर युवक को घायल करने के बाद नकदी व जेवर चोरी ले गए। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर घटना का खुलासा किए जाने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस में घटना की तहरीर दे दी गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवीपुर मुल्या निवासी राजेद्र सिंह शनिवार को अपनी पत्नी के साथ पंचायत चुनाव के प्रचार में गए थे। घर में उनका पुत्र अमन रावत व दादा आनंद रावत घर पर थे। दादा आनंद रावत बीमार रहते हैं।
धारदार हथियार से हमला
बताया जाता है कि पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे एक युवक घर आया और अमन से माता पिता के बारे में पूछकर चला गया। आरोप है कि आधा घंटा बाद दो नकाबपोश युवक घर आए और उन्होंने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे उसे बेहोशी आ गई। एक दो घंटे बाद होश आने पर अमन ने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी।
पिता ने घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घायल अमन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे छुटटी दे दी गई। इसके बाद पिता राजेंद्र व ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर खुलासा किए जाने की मांग की। स्वजन ने बताया कि चोर 50 हजार रुपये की नकदी व जेवर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
जो घटना बताई जा रही है, वह संदिग्ध लग रही है। चोरी की घटना नहीं है। पूरी तरह से बनाई हुई लग रही है। युवक से भी पूछताछ की जाएगी। पिता व पड़ोसी के बयानों में विरोधाभास है। जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, पुलिस जांच कर रही है। – अरुण सैनी, कोतवाल, रामनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
