नगरपालिका डोईवाला के अंतर्गत आर्य नगर क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई की एक घोड़ा पागल अवस्था में आने जाने वाले राहगीरों को चोटिल कर रहा है . सूचना का संज्ञान लेते ही उप जिलाधिकारी डोईवाला ss negi द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोईवाला तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डोईवाला को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए .
दिए गए निर्देशों के क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी डोईवाला द्वारा रिपोर्ट दी गई कि पशु चिकित्सा विभाग के पास संबंधित घोड़ा को नियंत्रित करने के लिए तथा ट्रेंकुलाइजेशन की जाने के लिए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध नहीं है.
उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून / निदेशक मालसी डियर पार्क एवं यू देहरादून से संपर्क किया गया तथा ट्रायंगुलेशन करने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई . प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून द्वारा मालसी डियर पार्क से ट्रांसलेशन के लिए उपकरण एवं टीम भेजी गई . जिन के सहयोग से नगरपालिका डोईवाला तथा पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा द्वारा संबंधित घोड़े को नियंत्रित किया गया तथा विकास नगर स्थित एनजीओ द्वारा संचालित केंद्र में इलाज एवं देखरेख हेतु भेजा गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें