*उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण 2026 सम्मान*
– गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुई पद्म पुरस्कारों की घोषणा
– उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी को पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
– प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को देश के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और अनुभवी राजनीतिज्ञ भगत सिंह कोश्यारी को इस वर्ष पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। श्री कोश्यारी को सार्वजनिक मामलों (पब्लिक अफेयर्स) के क्षेत्र में उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। श्री भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। श्री कोश्यारी बतौर अध्यापक और पत्रकार भी रह चुके हैं।
पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा करने वाली एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा;
“हमारे देश के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई। विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता, समर्पण और सेवा हमारे समाज की संरचना को समृद्ध बनाती है। यह सम्मान उस वचनबद्धता और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाता है जो आने वाली पीढ़ियों को निरन्तर प्रेरित करती रहती है।”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





