उत्तराखंड भाजपा में इन दोनों जिलों के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चाएं चल रही है माना जा रहा है पार्टी संगठन एक-दो दिनों में जिलों और मंडलों में पदाधिकारियों की तैनाती कर देगी साफ है जिला अध्यक्ष अपनी टीम बनाएंगे लेकिन उसमे सहमति विधायक की भी लेनी जरुरी होगी पार्टी संगठन ये तय कर चुका है कि विधायक क़ो भी नाराज ना किए जाए ऐसे में उनकी सहमति के तहत जिलों कि टीम बनाई जाएगी
वही बीजेपी पार्टी संगठन ने साफ कर दिया है कि किसी विवादित क़ो संगठन में जगह नहीं दी जाएगी ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी कई ऐसे नेताओं क़ो सौपे जिन्होंने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़े और पार्टी के खिलाफ मंचों पर भी बैठे ऐसे विवादितो क़ो प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी वही जिलों में अगर विधायक किसी पर आपत्ति जता दे तो वो भी विवादित मान लिया जाएगा यानि उसे पार्टी टीम में भी जगह नहीं देगी
हिमाचल के चुनाव में तो आपने देख ही लिया पार्टी के 23 बागी चुनाव लड़े और बीजेपी सत्ता में नहीं आई उसके पीछे बीजेपी के तमाम बागी और उनके समर्थक कारण है 2022 के उत्तराखंड चुनाव में भी कुछ सीटों पर ये देखने क़ो मिला विधायक जी क़ो टिकट नहीं मिला तो जिला संगठन के कुछ नेताओं ने भी पाला बदल लिया ऐसे में पार्टी क़ो किसी नेता या विधायक के नहीं पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहिए
वही भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित होगी ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
चौहान ने बताया, प्रदेश मुख्यालय में 11 बजे प्रातः होने वाली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी के अलावा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश सह-प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय का भी मार्गदर्शन मिलेगा । बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को बूथों पर पन्ना प्रमुखों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी
। इसके अतिरिक्त राज्य एवं केंद्र सरकार के कामों की जानकारी जनता के मध्य एवं पार्टी की सक्रियता घर घर पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी । बैठक में समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें