छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, दुष्कर्म मामले में मांग रहे थे पांच लाख रिश्वतगोपाल का कहना है कि उन्होंने अपने गांव में अमन और पंकज को 70 हजार रुपये उधार दिए थे। जब पैसे वापस मांगे तो दोनों उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। दोनों पर जब पैसों का दबाव डाला गया तो उन्होंने झूठा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।
भ्रष्टाचार के मामले में स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने हरिद्वार जिले के छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने आदेश दिए हैं। सभी पुलिसकर्मी पीड़ित से दुष्कर्म के मामले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। विजिलेंस कोर्ट ने एसएसपी विजिलेंस को आदेश जारी किए हैंविजिलेंस कोर्ट को गोपाल सिंह निवासी जगजीतपुर ने शिकायत की थी। गोपाल का कहना है कि उन्होंने अपने गांव में अमन और पंकज को 70 हजार रुपये उधार दिए थे। जब पैसे वापस मांगे तो दोनों उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। दोनों पर जब पैसों का दबाव डाला गया तो उन्होंने झूठा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।
कनखल थाने में दर्ज मुकदमे में तत्कालीन प्रभारी एसओ खेमेंदर गंगवार, सब इंस्पेक्टर हेमलता, कांस्टेबल, पूनम सोरियाल, बलवंत, पप्पू कश्यप और वीरेंद्र ने समय-समय पर उनसे मुकदमा खत्म करने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे। 12 दिसंबर 2021 को उन्होंने हवालात में भी बंद कर दिया। गोपाल के साथी को पैसे लाने को कहा गया।
जब वह पैसे नहीं ला सका तो उसे मारा पीटा गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। अब इस मामले में जेल से बाहर आने के बाद उसने कोर्ट में शिकायत की कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें