देहरादून। गर्मियों की छुट्टी के बाद शनिवार को खुले सरकारी विद्यालयों में पड़े छापे में कई शिक्षक गायब मिले। मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में देहरादून जिले के विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में गायब कई शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी। कुछ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
देहरादून शहर में स्थित साधुराम इंटर कालेज के सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया। गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज, रेसकोर्स की प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसके अलावा दूरदराज चकराता व कालसी के विद्यालयों से गायब शिक्षको पर भी कार्रवाई की गई है। बिना अवकाश लिए व व्हाट्सएप्प में अवकाश लेने वाले प्रधानाचार्य व प्रिंसिपल से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कुछ स्कूलों में छात्र भी नजर नहीं आये।
कार्यालय-आदेश
आज दिनांक 01.07.2023 को जनपद देहरादून के अन्तर्गत कार्यरत मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रा०शि०, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा उप शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिनका विवरण निम्नवत है- कार्यवाही
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें