उत्तरकाशी -उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम से लगी गीठ पट्टी के आराध्य देव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट विधि-विधान से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने समेश्वर महाराज के दर्शन व पूजन कर मनौतियां मांगी। शनिवार को वैसाखी पर्व पर सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में खरसाली स्थित समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले गए।
यहां मंदिर के कपाट खोलने के लिए पर्व से एक दिन पूर्व ही विशेष पूजा शुरू हो गई थी। इस मौके पर गीठ पट्टी के 12 गांवों के अलावा बड़कोट, नौगांव क्षेत्र से श्रद्धालु खरसाली पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद पुजारी संतोष उनियाल सिरोही लेकर धडीचौरी भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर गए। जहां समेश्वर महाराज अवतरित हुए और श्रद्धालुओं ने समेश्वर महाराज के साथ तांदी नत्य भी किया। महाराज ने इस दौरान श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। श्रद्धालुओं ने समेश्वर महाराज के दर्शन किए। वहीं कई ने इच्छा पूरी होने पर आराध्य देव को भेंट चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
