ऑनलाइन जॉब के नाम पर धोखाधड़ी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक व चेक बुक बरामद की गई है।
मामले के संबंध में एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि कुछ माह पूर्व एक पीड़ित की शिकायत पर जिससे ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी हुई थी, मामला साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध देश भर में अलग-अलग ठगी के मामलों में तेईस सौ से अधिक शिकायत दर्ज हैं। इसके लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों से संपर्क भी किया जा रहा है। जिससे वह भी मुकदमों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक करवाई कर सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
