*ऑनलाइन गेमिंग के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे*
*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण।*
*डी-फार्मा डिग्री धारक मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद।*
*ऑनलाइन गेमिंग के शौक के चलते कर्ज में डूब गया था अभियुक्त, खुद पर चढ़ा कर्ज उतारने के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*कोतवाली सहसपुर:*
वादी श्री आशीष पांडे पुत्र संतोष पांडे निवासी शंकरपुर सहसपुर देहरादून द्वारा कोतवाली सहसपुर पर सूचना दी की अज्ञात चोर के द्वारा शंकरपुर रोड स्थित राजेश मल्टी स्टोर के बाहर से उनकी मोटरसाइकिल बुलेट क्लासिक संख्या: बीआर-45-के-0272 चोरी कर ली गई है। सूचना के आधार पर कोतवाली सहसपुर पर मु0अ0सं0 134/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20-07-2025 को दर्रा रेट के पास से 01 अभियुक्त अब्दुस समद को चोरी की मोटर साइकिल सं0 बीआर-45- के-0272 (बुलेट क्लासिक) के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण:*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा झाझरा के स्थानीय कालेज में वर्ष 2023 में डी- फार्मा किया है। अभियुक्त को आनलाइन गेमिंग का चस्का है तथा ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसा हारने के कारण अभियुक्त पर काफी कर्जा हो गया था, जिस कारण अभियुक्त ने अपना कर्जा उतारने तथा आनलाइन गेमिंग हेतु और अधिक पैसो की व्यवस्था करने के उद्देश्य से उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त चोरी की गयी मोटर साइकिल को किसी को सस्ते दामो में बेचने की फिराक में था, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
अब्दुस समद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर, पटेलनगर देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
*बरामदगी:*
मोटर साइकिल संख्या: बीआर- 45-के-0272 ( बुलेट क्लासिक )
*पुलिस टीम:*
1- अ0उ0नि0 अरविंद कुमार
2- का0 कुलदीप चौधरी
3- का0 राजवीर भंडारी
4- का0 जितेंद्र कुमार *(एसओजी)*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
