दाखिले के लिए 20 अप्रैल के बाद होंगे ऑनलाइन आवेदन, जून में होगी प्रवेश परीक्षा
एक अप्रैल से स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में कॉलेज और विश्वविद्यालय की ओर से भी आवेदन प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जा रही है।दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 20 अप्रैल के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह में छात्रों के दाखिले से पहले प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को वरीयता दी जाएगी। एक अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।एक अप्रैल से स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में कॉलेज और विश्वविद्यालय की ओर से भी आवेदन प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जा रही है। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों के दाखिले और आवेदन के लिए आवेदन कमेटी की मीटिंग हो गई है।
मीटिंग में यह तय हुआ है कि आवेदन के लिए 20 अप्रैल के बाद वेबसाइट पर जानकारी डाल दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा चार-पांच सेक्टर में ऑल इंडिया लेवल पर होगी।ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी के लिए होंगे आवेदन
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने बताया कि विवि में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा पीएचडी भी होती है। इसमें बीए, बीएसी, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, एमए, एमबीए, एमएससी, एमकॉम, पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर सबसे अधिक सीटें बीकॉम ऑनर्स और सबसे कम सीटें फॉरेन लैंग्वेज में हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें