प्रदेश की धामी सरकार को जल्द ही 1 साल पूरे होने जा रहे हैं ऐसे में इस एक साल में सीएम की व्यक्तिगत मेहनत की छाप इस पूरे एक साल में नजर आती हैं.
सीएम धामी जहाँ बोल्ड फैसले लेने में नहीं चुके वही मेहनत से उन्हें धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं
ये सीएम पुष्कर धामी ही हैं जो सुबह से लेकर शाम तक प्रदेश के विकास कार्यों क़ो गति देने का काम कर रहें हैं वो सुबह गैरसैण में अस्पताल का निरीक्षणकरते हैं तो देहरादून में जी 20 की बैठक भी करते हैं
साफ हैं एक साल के धामी सरकार के कार्यों क़ो अगर मेहनत के पैमाने पर तोला जाएगा क़ो धामी उसेन बोल्ट की तरह दौड़ते दिखाई दें रहें हैं.
बस सीएम धामी के मंत्री भी उसी चाल से चल पड़े तो हर विभाग में विकास कार्यों क़ो गति तेजी से मिलनी शुरू हो जाएगी
मुख्यमंत्री धामी की मेहनत तब और साफ दिखती हैं जब पता चलता हैं सीएम धामी प्रदेश के सभी जिलों के दौरे कर चुके हैं और अधिकारियो के साथ विकास कार्यों की समीक्षा तो कार्यकर्ताओं के साथ विकास का रोडमेप भी काफ़ी हद तक तैयार कर चुके हैं सीएम
जिस जिले में सीएम धामी का दौरा होता हैं तो सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकालकर सीएम जिस तरह से आम जनता से विकास कार्यों पर चर्चा करते हैं आम जनता में सीएम का ये मॉर्निंग वॉक टॉक बेहद फेमस होता जा रहा हैं.
वही इस एक साल में सीएम धामी ने कई ट्रेंड सेट करने की कोशिश की हैं सीएम जिलों में जाते हैं तो बड़े होटलों में नहीं होम स्टे में रहना पसंद करते हैं इसे प्रदेश में होम स्टे क़ो बढ़ावा देने की सीएम की कोशिश ही कहेंगे.
प्रदेश के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने सीएम धामी क़ो मेहनती सीएम करार दिया हैं उनके अनुसार पुष्कर सिंह धामी जिस तरह से बिना भेदभाव के काम में जूटे हैं और खूब मेहनत भी कर रहें हैं और इसी मेहनत का नतीजा हैं कि उनके नेतृत्व में सरकार बेहतरीन रिजल्ट दें रही हैं उनके अनुसार पुष्कर सिंह धामी जी नेतृत्व में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहें हैं, बजट में भी सरकार का विजन दिखाई दें रहा हैं, किसान, छात्र, महिलाओ, बेरोजगारों बुजुर्गो सभी के बारे में सोचकर काम कर रही धामी सरकार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें