उत्तराखंड में पिछले साल से इस बार दोगुने हुए वन डे बार लाइसेंस, आधे देहरादून में
हर साल 31 दिसंबर की रात को शहर, कस्बों से लेकर देहात क्षेत्रों में पार्टियां होती हैं। कुछ इसके लिए वन डे बार लाइसेंस लेकर इसे नियमानुसार आयोजित कराते हैं। जबकि, बहुत से लोग नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब परोसते हैं।
नए साल की पूर्व संध्या पर इस साल पिछले साल से दोगुने यानि 600 से ज्यादा वन डे बार लाइसेंस लिए गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा देहरादून में हैं। जबकि, एक तिहाई नैनीताल जिले में लिए गए हैं। इससे आबकारी विभाग को खासा राजस्व भी मिला है। इसे महकमा अपनी प्रवर्तन की कार्रवाई का परिणाम मान रहा है। यही नहीं महकमा इस बार पिछले साल की समान अवधि में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त करने में भी कामयाब रहा।
बता दें कि हर साल 31 दिसंबर की रात को शहर, कस्बों से लेकर देहात क्षेत्रों में पार्टियां होती हैं। कुछ इसके लिए वन डे बार लाइसेंस लेकर इसे नियमानुसार आयोजित कराते हैं। जबकि, बहुत से लोग नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब परोसते हैं। मगर, इस साल लोगों की जागरूकता समझें या प्रवर्तन का डर वन डे बार लाइसेंस इस बार पिछले साल से दोगुने लिए गए। पिछले साल 329 वन डे बार लाइसेंस लिए गए थे। जबकि, इस साल 600 से ज्यादा बार लाइसेंस लिए गए हैं।
इनमें 300 से ज्यादा अकेले देहरादून में लिए गए हैं। यहां विशेषकर देहरादून शहर, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला आदि क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, नैनीताल में यह संख्या लगभग 200 रही। बाकी लाइसेंस अन्य जिलों में लिए गए हैं। आबकारी आयुक्त हरीचंद सेमवाल ने बताया कि आबकारी महकमा लगातार प्रवर्तन की कार्रवाई कर रहा है।
इसी का परिणाम है कि लोग नियमानुसार चले और वन डे बार लाइसेंस लेकर शराब परोसी गई। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी न हो इसके लिए लगातार चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। स्थानीय पुलिस के साथ भी समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। ताकि, बाहर से सस्ती शराब नए साल जैसे खास मौकों पर तस्करी न हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें