: एक बार फिर जारी हुई 372 इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची, सात दिन में मांगी आपत्तियांपिछले साल नियमों में बदलाव करते हुए पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची जारी की थी। यह सूची पीटीसी के अंकों के आधार पर जारी हुई थी।
इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची को एक बार से जारी किया गया है। पिछले साल पीटीसी के अंकों के आधार पर वरिष्ठता सूची जारी हुई थी। लेकिन, पुलिस मुख्यालय ने इसे खारिज करते हुए नई अनंतिम सूची जारी की है। कुल 372 इंस्पेक्टरों (सिविल पुलिस, इंटेलीजेंस और आर्म्ड फोर्स) की इस सूची को जारी कर मुख्यालय ने आगामी सात दिनों में आपत्तियां भी मांगी हैं।
हालांकि, यह अनंतिम सूची ही अंतिम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय अब इसमें कोई बदलाव करने के मूड में नहीं है।बता दें कि पिछले साल नियमों में बदलाव करते हुए पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची जारी की थी। यह सूची पीटीसी के अंकों के आधार पर जारी हुई थी। यानी ट्रेनिंग में जिस दरोगा के अधिक अंक थे उसे ही वरिष्ठ माना गया था। इस सूची पर कुछ इंस्पेक्टरों ने आपत्ति भी जताई थी। कुछ वर्गों के इंस्पेक्टर प्रमोशन के आधार पर ही वरिष्ठता सूची जारी करने के पक्ष में थे।
यानी जिस वर्ष में जो दरोगा इंस्पेक्टर बना उसे ही वरिष्ठ मानते हुए उसकी डिप्टी एसपी पद पर प्रमोशन किया जाएगा। अब पुलिस मुख्यालय ने इस पुराने नियम के आधार पर ही सिविल पुलिस इंस्पेक्टर, दलनायक और इंटेलीजेंस विंग के इंस्पेक्टरों की संयुक्त वरिष्ठता सूची जारी की है।सात दिनों के भीतर इंस्पेक्टरों से इस अनंतिम सूची पर आपत्ति भी मांगी है। यदि कोई इंस्पेक्टर अपने क्रम से संतुष्ट नहीं है तो वह पुलिस मुख्यालय के सामने अपना पक्ष रख सकता है। हालांकि, इस पर कितना विचार होगा और यह बदलेगी या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। लेकिन, इससे इतना जरूर माना जा रहा है कि इस व्यवस्था के पक्ष में बहुत से इंस्पेक्टर नहीं होंगे। अब यह अनंतिम सूची ही अंतिम होगी या नई आएगी इसका फैसला आने वाले वक्त में ही होगा।
27 डीएसपी के पद खाली
फिलहाल उत्तराखंड पुलिस में डीएसपी के 27 पद खाली हैं। इन पर ही पहले 27 इंस्पेक्टरों के प्रमोशन होने हैं। इनमें बहुत से इंस्पेक्टर वह हैं जो 2014 में रिक्तियों के सापेक्ष नोशनल प्रमोशन पाए थे। ऐसे में नए साल में इन इंस्पेक्टरों को पुलिस मुख्यालय की ओर से तोहफा भी मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रमोशन की प्रक्रिया भी आपत्तियों के बाद जल्द जारी हो जाएगी।सिविल पुलिस इंस्पेक्टरों में हो सकती है नाराजगी
दरअसल, इस सूची में वरिष्ठता के क्रम में ज्यादातर इंटेलीजेंस और आर्म्ड पुलिस के इंस्पेक्टर ही शामिल हैं। सिविल पुलिस के सिर्फ वही इंस्पेक्टर इसमें शामिल हैं जो 2014 में नोशनल प्रमोशन पाए थे। इसके बाद 2016 में प्रमोट हुए इंस्पेक्टरों के नाम काफी नीचे खिसक चुके हैं। ऐसे में सिविल पुलिस के इन इंस्पेक्टरों में सूची के प्रति नाराजगी भी हो सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई खुलकर नहीं बोल रहा है।
6,2,2 का फॉर्मूला भी ठंडे बस्ते में
इस सूची को जारी करने से पहले विभाग ने 6,2,2 के फॉर्मूले को भी फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इसके अनुसार डीएसपी की रिक्तियों के सापेक्ष छह सिविल पुलिस, दो इंटेलीजेंस और दो आर्म्ड पुलिस के इंस्पेक्टरों को प्रमोशन मिलता था। लेकिन, इस बार की प्रमोशन व्यवस्था में यह फॉर्मूला नहीं चलेगा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस फॉर्मूले को अगली प्रमोशन व्यवस्था में शामिल किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें