उत्तराखंड की थीम पर प्रमोशन फिल्म बनाएं, लाखों का इनाम पाएं, पीएम मोदी के सुझाव पर काम हुआ शुरू
प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव पर धामी सरकार ने काम शुरू कर दिया। उत्तराखंड की थीम पर प्रमोशन फिल्म बनाकर लाखों का इनाम पाने का मौका धामी सरकार देगी।
उत्तरकाशी के हर्षिल में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए जो सुझाव दे गए थे, धामी सरकार ने उस पर काम शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर्स के लिए लाखों का इनाम पाने का यह सुनहरा अवसर है।
उत्तराखंड की तय की गई थीम पर प्रमोशन फिल्म बनानी होगी। जो फिल्म कसौटी खरी उतरेगी, उसे सरकार पुरस्कार देगी। उत्तराखंड फिल्म परिषद ने यह योजना तैयार की है। परिषद ही कंटेट क्रिएटर्स के बीच यह प्रतियोगिता कराएगा। प्रतियोगिता के लिए आठ श्रेणियों का निर्धारण किया गया है।
इसकी मुख्य शर्त यही है कि प्रमोशन फिल्म का विषय अनूठा होने के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन को एक नई पहचान दिलाने वाला भी होना चाहिए। अभी इस पर विचार हो रहा है कि इसे उत्तराखंड के लोगों के लिए रखा जाए या सबके लिए खुली प्रतियोगिता की जाए। सर्वोत्तम फिल्म का चयन विषय विशेषज्ञों की जूरी करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
