*एसएसपी दून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान*
*जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा वृह्द स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान*
*किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 94 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर किया 9,40,000/ रूपये का चालान*

*81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत 130 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वसूला 32,500/- रुपये का जुर्माना*
*65 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो तथा संदिग्धो के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के अनुपालन मे आज दिनांक 26-10-2025 को जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदारो का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 960 लोगों का सत्यापन किया गया तथा अनियमितता पाये जाने तथा किरायेदारो का सत्यापन न कराने वाले 94 व्यक्तियो का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 02
9,40,000/ रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर 65 व्यक्तियों पुलिस द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ की गई तथा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 130 व्यक्तियों का चालान कर 32500 /- ₹ का जुर्माना वसूला गया।
*कार्यवाही का विवरण:-*
*1- कुल सत्यापन* – 960
*2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या* – 94
*3- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किया गया जुर्माना* – 9 लाख 40 हजार रू0
*4- थाने पर लाये गये संदिग्धों की संख्या* – 65
*5- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानो की संख्या*- 130
6- वसूला गया जुर्माना – 32,500/- ₹

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





