*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों के साथ पुलिस ने की गोष्टी*
*गोष्टी के दौरान औद्योगिक इकाइयों के सुरक्षा प्रबंधों की करी समीक्षा*
*औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों को अपनी इकाइयों में मानकों के अनुरूप सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*
*सुरक्षा मानकों में ढिलाई बरतने अथवा अनियमितता पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की दी चेतावनी*
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर व मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री वंश बहादुर यादव द्वारा विगत दिनों हैब फार्मास्यूटिकल्स फार्मा सिटी कंपनी में हुए अग्निकांड के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु सेलाकुई स्थित औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों के साथ गोष्टी की गई। गोष्टी के दौरान सुरक्षा मानकों के अनुरूप सभी औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर उपस्थित प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि वे सभी अपने – अपने औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आपातकालीन निकासी मार्ग , सेट बैक, फिक्स्ड इंस्टॉलेशन, फायर एस्केप, पीपीई किट, डिजिटल साइन आउट, फैक्ट्री के अंदर व बाहर जाने के मार्ग, समय-समय में फायर की ट्रेनिंग, फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम, हजार्ड्स की श्रेणी, जैसे एलपीजी गैस सिलेंडर व हजार्ड्स केमिकल्स के गुण व दोष के बारे में जानकारी उपलब्ध कराये साथ ही इकाइयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था कर उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त इकाइयों में सभी फिक्स्ड इंस्टॉलेशन तथा प्राथमिक अग्निशमन उपकरण का ज्ञान फैक्ट्री प्रबंधक से लेकर प्रत्येक कर्मचारी को अपने पर्यवेक्षण में दिलाया जाए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा समय-समय पर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में उपस्थित प्रबंधकों को अवगत कराया गया तथा सेलाकुई क्षेत्र में लगने वाले जाम की स्थिति को देखते हुए प्रातः 8 से 9 तथा सायंकाल में 5 से 6 बजे तक कंपनी प्रबंधकों को भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अपनी अपनी औद्योगिक इकाइयों में एक टेक्निकल टीम गठित करने तथा उक्त टीम के माध्यम से समय-समय पर कंपनी में लगे फायर उपकरणों व फिक्स्ड इंस्टॉलेशन उपकरणों को चेक करवाने हेतु सभी औद्योगिक इकाईयों के प्रबंधकों को निर्देश दिए गए।
इस दौरान सभी प्रबंधकों को सुरक्षा मानकों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने तथा अनियमितता पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई किये जाने के संबंध में चेताया गया। इसके अतिरिक्त औद्योगिक इकाईयो में कार्यरत महिलाओं के लिए कार्य के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उक्त गोष्टी में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी देहरादून के अतिरिक्त श्री यशवंत सिंह रावत, क्षेत्रीय प्रबंधक सेलाकुई , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री इसम सिंह व थाना सेलाकुई से महिला उप निरीक्षक श्रीमती बबीता व उत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील उनियाल, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सिकारिया , लघु उद्योग भारतीय अध्यक्ष श्री विजय तोमर, सहारा इंडस्ट्रियल अध्यक्ष आर0के0 शर्मा व औद्योगिक इकाई के स्वामी/ प्रबंधक फायर सेफ्टी ऑफिसर एचआर हेड सहित विभिन्न औद्योगिक इकाईयो के 150 लोगों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें