15 अप्रैल को एम्स का दीक्षांत समारोह, 434 छात्रो को मिलेगी डिग्री, जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि
ऋषिकेश में एक फरवरी 2004 को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास हुआ था। एम्स के मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 से एमबीबीएस के पहले बैच की शुरुआत हुई थी।
ऋषिकेश एम्स का पांचवां दीक्षांत समारोह 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 434 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। एम्स प्रशासन समारोह की तैयारियों में जुटा है। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शिरकत करेंगे।
ऋषिकेश में एक फरवरी 2004 को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास हुआ था। एम्स के मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 से एमबीबीएस के पहले बैच की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं।
नर्सिंग काॅलेज में बीएससी व एमएसी नर्सिंग के पाठ्यक्रम भी संचालित होते हैं। एम्स में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी। दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस व नर्सिंग पाठ्यक्रम के साथ ही संस्थान में संचालित होने वाले अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की जाती है।
एम्स प्रशासन ने बताया कि पांचवां दीक्षांत समारोह 15 अप्रैल को आयोजित होगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में करीब 434 छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित की जाएंगी
अब तक हो चुके हैं चार दीक्षांत समारोह
एम्स का पहला दीक्षांत समारोह तीन नवंबर 2018 को हुआ था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की थी। दूसरा दीक्षांत समारोह 14 मार्च 2020 को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। तीसरा दीक्षांत समारोह 13 जुलाई 2023 को आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 1041 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की थी। चौथा दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल 2024 को हुआ था, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की थी।
पांचवां दीक्षांत समारोह 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शिरकत करेंगे। समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
– संदीप कुमार, पीआरओ, एम्स ऋषिकेश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
