प्रांतीय कार्यालय में एनएमओपीएस के द्वारा सांसद आवास घेराव, 1 अक्टूबर दिल्ली चलो कार्यक्रम को लेकर संवाद आयोजित।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तत्वाधान में एन एम ओ पी एस के कार्यालय में जनपद देहरादून की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री जीत मणी पैन्यूली जी के द्वारा की गई। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बारे में वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीजीत मणी पैन्यूली महामंत्री मुकेश रतूड़ी, कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन रावत, प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार , प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोगी ने कहा कि 20 अगस्त को उत्तराखंड के सांसदों के घर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर घंटी बजाओ कार्यक्रम चलाया जाएगा।
एकदिवसीय घंटी बजाओ कार्यक्रम से संगठन के द्वारा संदेश दिया जाएगा की प्रत्येक माननीय सांसद लोकसभा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आवाज़ उठाएं। इसी क्रम में 1 अक्टूबर दिल्ली चलो कार्यक्रम को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि 1 अक्टूबर दिल्ली चलो कार्यक्रम में उत्तराखंड के कोने-कोने से कर्मचारी प्रतिभा करेंगे। प्रत्येक जनपद प्रभारी को अपने जनपद से अधिक से अधिक कर्मचारियों को दिल्ली के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
साथ ही जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी अपने जनपद से स्वयं व्यवस्था बनाकर दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के द्वारा गांधीवादी तरीके से इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी से अपील की गई।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जनपद सचिव हेमलता काजालिया, जनपद अध्यक्ष सुनील गुसाई, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमित शेखर नेगी, महिला अध्यक्ष रुचि पैन्यूली, कालसी महिला उपाध्यक्ष हर्षिता शर्मा, अनीता नेगी, जनपद प्रभारी अनिल राणा, नीरज नौटियाल, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें