आज संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वाई एस थपलियाल को ज्ञापन देकर 1455 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती में 25 जून को जारी हुए अभिलेख सत्यापन कैलेंडर के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाई द्वारा बताया गया कि हमारे संगठन संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के अथक प्रयासों द्वारा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के सहयोग और पुष्कर सिंह धामी जी की अनुकंपा से हमारे नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर 13 वर्षों बाद वर्षवार भर्ती 3019 पदों पर कराई जा रही है अभी पिछले वर्ष 2023 में 1564 पदों पर स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी के पदों पर चयन होने के उपरांत चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में हमारे सीनियर को नियुक्ति दी जा चुकी है
किंतु जैसे ही मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ हमारे सीनियर द्वारा ही दोबारा से इसमें आवेदन किया गया है जिससे कि जूनियर को अभिलेख सत्यापन के लिए नहीं बुलाया गया है जो की बहुत बड़ा अन्याय हमारे साथ किया जा रहा है यह भर्ती केवल वन टाइम सेटलमेंट के तहत 3019 पदों पर वर्षवार की गई इसमें सभी को समान अवसर मिलना चाहिए कुछ लोग जिनको दुर्गम में नियुक्ति मिली है वह लोग मेडिकल कॉलेज के पदों पर दोबारा से फॉर्म भरकर हमारे जूनियर साथियों का हक मार रहे हैं
ऐसे लोग पहाड़ विरोधी है जो कि बड़ा चिंता का विषय है यदि सीनियर जिनका चयन पहले हो चुका है वह इसमें आते हैं तो उनका पूरा विरोध किया जाएगा और महानिदेशक स्वास्थ्य से भी अनुरोध किया जायेगा की वह किसी भी नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारी को एनओसी ना दे जिससे कि अधिक से अधिक बेरोजगारों का चयन इस भर्ती में हो ज्ञापन देने वालों में शीतल रावत, मोनिका, प्रीति बडोला, आरती कुकरेती, प्रियंका सेमवाल, स्वाति गोदियाल,संगीता सजवान, प्रमिला सकलानी, दिव्या, एकता, धीरा पुंडीर गिरीश डंगवाल, योगेश मठपाल, आशीष चौहान, शैलेश राणा, अंकित भट्ट, अजय बिजल्वावाण
और महीपाल सिंह आदि उपस्थित रहें
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें