मां नंदा की बड़ी जात और राजजात पर एक राय बनाने की कोशिश, सीएम से मिले पदाधिकारी
बड़ी जात आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल हरेंद्र सिंह रावत (सेनि) और महामंत्री अशोक गौड़ ने मुख्यमंत्री से कहा कि नंदा देवी बड़ी जात 2026 में ही आयोजित करने की इच्छा मां नंदा ने जताई है।
मां नंदा की बड़ी जात और नंदा देवी राजजात पर एक राय बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। बीते दिन बड़ी जात के संबंध में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने मां नंदा की डोलियों व छंतोलियों के यात्रा पड़ावों के रख-रखाव व सुविधाएं विकसित करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित करने की मांग की थी। इस पर सीएम ने गढ़वाल कमिश्नर को बड़ी जात आयोजन समिति और नंदा राजजात समिति दोनों के साथ बैठक कर एक राय बनाने को कहा।
बड़ी जात आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल हरेंद्र सिंह रावत (सेनि) और महामंत्री अशोक गौड़ ने मुख्यमंत्री से कहा कि नंदा देवी बड़ी जात 2026 में ही आयोजित करने की इच्छा मां नंदा ने जताई है। समस्त क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप ही मां नंदा की बड़ी जात का आयोजन किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने गढ़वाल कमिश्नर को नंदा जात को लेकर समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मामले का हल निकालने के निर्देश दिए। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि जल्द ही नंदा समितियों (नंदा बड़ी जात और नंदा राजजात समिति) के पदाधिकारियों के बीच बैठक की जाएगी जिसमें नंदा की जात के आयोजन पर एकराय बनाई जा सके।
उन्होंने कहा कि नंदा राजजात भव्य और दिव्य बने इसके लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। जल्द इस संबंध में दोनों समितियों के साथ बैठक की जाएगी। इस मौके पर कुमाऊं राज परिवार के युवराज नरेंद्र चंद्र राज सिंह, बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनोद नौटियाल, मां नंदा देवी राजजात समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज वर्मा, राज परिवार के धीरेंद्र सिंह, पार्षद अमित साह, पार्षद अर्जुन बिष्ट, राज परिवार के विक्रम सिंह साह, नंदा देवी समिति के सदस्य आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
टिहरी राज परिवार 2027 तो कुमाऊं राज परिवार इस वर्ष कराने के पक्षधर
टिहरी राज परिवार मां नंदा की बड़ जात का आयोजन 2027 में करने के पक्षधर हैं। मां नंदा बड़ी जात आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने टिहरी राज परिवार के भवानी सिंह शाह के साथ भेंट की। उन्होंने राज परिवार को मां नंदा की बड़ी जात का आयोजन इसी वर्ष 2026 में करने की बात कही। मगर राज परिवार के भवानी सिंह शाह जात का आयोजन 2027 में कराने के पक्ष में दिखे। इधर, कुमाऊं राज परिवार व राजजात समिति अल्मोड़ा के पदाधिकारी बड़ी जात का आयोजन इसी वर्ष 2026 में कराने के पक्ष में हैं। संवाद
नंदा की बड़ी जात में पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार ने नंदा देवी की बड़ी जात के आयोजन में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की रूप रेखा तैयार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। साथ ही भराड़ीसैंण में आगामी बजट सत्र व चारधाम यात्रा को लेकर पुख्ता तैयारी रखने के निर्देश दिए।
एसपी ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी ली। इसमें सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकियों के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने नंदा देवी की बड़ी जात के लिए यात्रा पड़ावों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले थाना क्षेत्रों में निर्मित होने वाली अस्थायी पुलिस चौकियों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर पुलिस कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा को देखते हुए हाईवे पर पड़े मलबे को संबंधित विभागों से समन्वय कर हटवाने, बैरियर, साइन बोर्ड, यात्रा मार्ग पर चौकियों व चेक पोस्ट की मरम्मत के निर्देश दिए। राजस्व क्षेत्र से पुलिस में शामिल हुए गांवों में चौकीदार नियुक्त करने, भराड़ीसैंण में आगामी बजट सत्र को देखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। विगत माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसएसआई कर्णप्रयाग संजय नेगी व गौचर चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसांई को पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





