देहरादून – विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने वर्ष 2024 का आगाज बड़ी उम्मीदों के साथ कराया है। इस कैलेंडर वर्ष में विभाग में रिक्त चल रहे 10 हजार पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत बीते वर्ष हो चुकी है। इनमें ब्लाक रिसोर्स परसन व क्लस्टर रिसोर्स परसन के 955 पदों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आउटसोर्स एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बीआरपी और सीआरपी समेत कुल 1479 पदों पर भर्ती होनी है। प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 3604 पद भरे जाने हैं। इनमें कुछ पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। प्रवक्ता के 613 और सहायक अध्यापक एलटी के 1595 पदों पर भर्ती के लिए आयोगों को अधियाचन भेजे गए हैं। प्रधानाचार्यों के 692 पदों पर भर्ती इसी वर्ष होगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें