एम्स में बिलिंग काउंटर के पास स्ट्रेचर के नीचे मिली कटी हथेली
IIमानव अंग का अस्पताल परिसर में मिलना मानी जा रही बड़ी लापरवाही
Iपुलिस और एम्स प्रशासन स्पष्ट जानकारी देने से बच रहा
ईअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बिलिंग काउंटर के समीप कटी हथेली मिलने से खलबली मच गई है। सुरक्षाकर्मियों ने उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। वहीं एम्स प्रशासन का कहना है कि हथेली मिली है, लेकिन किसकी है और यहां कैसे पहुंची, जानकारी जुटाई जा रही है।
Iशनिवार को एम्स के ग्राउंड फ्लोर पर बिलिंग काउंटर के समीप एक स्ट्रेचर के नीचे किसी व्यक्ति की कटी हुई हथेली मिली। यहां मौजूद लोगों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी।
Iबताया जा रहा है कि स्ट्रेचर ट्राॅमा सेंटर की ओर से आया था। स्ट्रेचर के ऊपर दवाइयां रखी थी। पुलिस व एम्स प्रशासन प्रथम दृष्टया यह मान रहा है कि गैंगरीन आदि की शिकायत पर शायद हथेली काटी गई हो और लापरवाही से स्ट्रेचर पर ही छूट गई।
Iऑपरेशन या अन्य गतिविधियों के बाद मानव अंग का इस तरह अस्पताल परिसर में पड़ा होना बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। न तो एम्स प्रशासन और न ही पुलिस इस संबंध में स्पष्ट जानकारी दे रही है। जबकि एम्स में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह स्ट्रेचर कहां से आया और कौन लाया, यह सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है।
Iहथेली मिली है, लेकिन किसकी है और यहां कहां से आई अभी स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। – संदीप कुमार, पीआरओ, एम्सI
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें