प्रदेश में बढ़ी मतदाताओं की संख्या, 84 लाख पार हुआ आंकड़ा
उत्तराखंड निवार्चन आयोग की प्रेसकांफ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। यह आंकड़ा 84 लाख पार हो गया है।
उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। उत्तराखंड निवार्चन आयोग ने प्रेसकांफ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी।
सोमवार को उत्तराखंड निवार्चन आयोग की प्रेसकांफ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। यह आंकड़ा 84 लाख पार हो गया है जो कि पिछले साल जनवरी में 83 लाख था।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के साथ प्रेसकांफ्रेस में उप निर्वाचन अधिकारी मुक्त मिश्र, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास मौजूद रहे।
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अर्हता 1 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता
वर्तमान से 11,733 पोलिंग स्टेशन है, 3462 शहरी/ 8271 ग्रामीण है
सर्विस मतदाताओं की संख्या 89812 है, पुरुष- 87103/ महिला 2709 है
18-19 आयु वर्ग के 1 लाख 44 हजार 400 मददाता है
20-29 आयु वर्ग के 16 लाख 27 हजार 026 मददाता है
30-39 आयु वर्ग के 22 लाख 67 हजार 477 मददाता है
40-49 आयु वर्ग के 17 लाख 79 हजार 879 मददाता है
50-59 आयु वर्ग के 12 लाख 33 हजार 140 मददाता है
60-69 आयु वर्ग के 7 लाख 80 हजार 598 मददाता है
70-79 आयु वर्ग के 4 लाख 34 हजार 870 मददाता है
80 वर्ष से अधिक 1 लाख 62 हजार 069 मददाता शामिल है
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 83 हजार 819 है, पुरुष 51877-महिला 31938 है
85 वर्ष से अधिक आयु के 68 हजार 112 मतदाता है
कोई भी नागरिक 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है, तो वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकता है।
देहरादून में पुरुष 8 लाख 19 हजार 677 है, महिला 7 लाख 59 हजार 078 है, 81 ट्रांसजेंडर मददाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें