दर्शनार्थियों की संख्या 15 लाख पार, लौटी रौनक…पैदल मार्ग से धाम तक दिनभर गूंज रहे बाबा के जयकारे
केदारनाथ धाम में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है। बारिश के कारण धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार घटती जा रही थी। लेकिन अब पैदल मार्ग से धाम तक दिनभर बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं।
केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। धाम में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से रौनक लौट आई है। वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर दिनभर बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। अभी 40 दिन की यात्रा शेष है।
बुधवार को केदारनाथ में 5215 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान बीकेटीसी द्वारा सभी भक्तों को मंदिर के गर्भगृह से ही दर्शन कराए गए। धाम में दर्शन करने वालों में 3245 श्रद्धालु पुरुष, 1847 महिलाएं, 92 बच्चे और 31 विदेशी शिव भक्त मौजूद थे। साथ ही दर्शनार्थियों की कुल संख्या 503245 हो गई है।
भगवान केदारनाथ को बाल भोग लगाया जा रहा
केदारनाथ में मौजूद श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि बीते एक सप्ताह से धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। सुबह 5 बजे से बाबा के भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं।
दोपहर 12.30 बजे आराध्य भगवान केदारनाथ को बाल भोग लगाया जा रहा है। इसके बाद एक बजे से पुन: धर्म दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा अभी 40 दिन और संचालित होनी है। ऐसे में आने वाले दिनों में दर्शनार्थियों की प्रतिदिन की संख्या में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
