UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-NSA के बेटे शौर्य डोभाल बीजेपी मुख्यालय में PC में हुए शामिल, तो करन महारा बोले किस हैसियत से अग्निवीर का बचाव कर रहें, बीजेपी बोली भ्रम फैला रही कांग्रेस

NewsHeight-App

 

राहुल गांधी के उत्तराखंड आने की खबर से भाजपा खेमे में हड़कंप- करन महारा

जैसे ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अग्निविर योजना के विरोध में अपनी 10 दिन की पदयात्रा की घोषणा करी है वैसे ही भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। ऐसा लगता है कांग्रेस का तीर सही निशाने पर लगा है यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का।

 

 

महारा ने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है की आज एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद उत्तराखंड भाजपा को अचानक अग्निवीर योजना याद आई और उसे अपने नेताओं से अग्निवीर के बचाव में प्रेस वार्ता तक करवानी पड़ी।
महारा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले सवा साल से अग्निवीर योजना ने फौज में भर्ती होने का और मातृ भूमि की सेवा करने का जिस तरह से उत्तराखंड जैसे कई राज्यों के युवाओं का सपना चकनाचूर कर उन्हें अंधकार में धकेलने का काम किया है और कभी भी पलट कर युवाओं के मन की बात नहीं टटोली आज अचानक हमारे नेता राहुल गांधी के उत्तराखंड आगमन की खबर सुनकर और अग्निवीर योजना को उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा प्रमुख मुद्दा बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबरा गई है ।
महारा ने कहा की कांग्रेस पहले दिन से इस योजना का विरोध कर रही है और ये मानती है की अग्निवीर योजना निश्चित रूप से युवाओं के साथ ही नहीं देश के साथ भी धोखा है ।

 

 

महारा ने कहा कि यह योजना देश की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है।
एक युवा राष्ट्रभक्ति में देश को अपना सर्वस्व न्योछावर करने का जज्बा लिए जी तोड़ मेहनत कर सेना में जाने का सपना संजोता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसका यह सपना भी चकनाचूर कर दिया ।

 

 

महारा ने कहा कि समझ से परे है कि मात्र 4 साल में किस तरह से एक युवा को रणबांकुरा बनाया जा सकता है और उसके दिल में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा किया जा सकता है।
महारा ने शौर्य डोभाल के प्रेस वार्ता में बैठने पर भी सवाल उठाया।
महारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता बनने पर कर्नल कोठियाल भले ही सुप्त अवस्था में चले गए थे परंतु फिर भी वह फौज में अफसर के पद पर रह चुके हैं परंतु शौर्य डोभाल का सेना का क्या अनुभव है?? प्रदेश का युवा क्यों उनकी बातों को गंभीरता से लेने को मजबूर हो?? महारा ने कहा की आखिर शौर्य डोभाल किस हैसियत से प्रेस वार्ता को संबोधित कर अग्निवीर योजना का बचाव कर रहे हैं??
महारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरों को तो परिवारवाद पर बहुत उपदेश दिया करती है परंतु आज जिस तरह से अग्निवीर योजना के प्रणेता अपने पिताजी अजीत डोभाल के बचाव में शौर्य डोभाल को भाजपा ने मैदान में उतारा है वह हास्यास्पद है।
बिना अधिकृत पद के और बिना सेना के अनुभव के शौर्य डोभाल अग्निवीर योजना का बचाव करने के लिए मैदान में उतरे हैं जो अपने आप में एक मजाक है।
महारा ने कहा कि भाजपा घबराहट में अपने सोचने समझने की शक्ति खो चुकी है। सितंबर महीने में राहुल गांधी जी की प्रस्तावित यात्रा पूरे कुमाऊं गढ़वाल जौनसार बावर में निकाली जाएगी ।
यह यात्रा 50 से 60 दिनों की होगी जिसमें 10 दिन के लिए राहुल गांधी जी ने प्रतिभाग करने की संस्तुति दी है।
महारा ने प्रियंका गांधी के भी यात्रा में सम्मिलित होने की संभावनाएं जताई है ।
महारा ने कहा के भाजपा आज अग्निवीर को लेकर बैकफुट पर है क्योंकि 54 युवाओं ने अग्निवीर की ट्रेनिंग को छोड़ कर घर वापसी कर ली है ।
महारा ने कहा की यह विडंबना ही है केंद्र सरकार अपनी नीतियों या योजना पर जनता का विश्वास जीत पाने में अक्षम साबित हुई है।

 

 

महारा ने यह भी कहा कि उत्तराखंड कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है ,नागा रेजीमेंट गोरखा रेजीमेंट ने कई कीर्तिमान यहां स्थापित किए हैंऐसे में कहीं ना कहीं आज इन सब के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है। महारा ने कर्नल कोठियाल के उस बयान पर भी आपत्ति जताई है जिसमें कोठियाल ने अग्निवीर योजना में संशोधनों की बात कही है। महारा ने कहा कि अग्निवीर योजना देश की रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी हुई योजना है, यह कोई जीएसटी की तरह आम नीति नहीं जिस में आए दिन आप संशोधन या बदलाव कर सकें।

 

 

भारत देश भाजपा की प्रयोगशाला नहीं है कि वह बिना तैयारी और होमवर्क किए हुए अपने बहुमत के दम पर देश के ऊपर कोई भी नीति और योजना थोपे और उसके बाद अपनी कमियों को सुधारने के लिए आए दिन उनमें संशोधन करते रहे।
महारा ने कहा कि उत्तराखंड को यह गौरव हासिल है कि यहां के हर परिवार का लाल किसी न किसी रूप में राष्ट्र सेवा में समर्पित है ,ऐसे में जो प्रमुख राज्य हैं जो अग्निवीर योजना से प्रभावित हैं वहां निश्चित रूप से भाजपा को सबक सिखाने का और अपने टूटे हुए सपने,अपने आसुओं का बदला लेने का काम उत्तराखंड का युवा करेगा।

 

 

 

अग्निवीर योजना से युवाओं को मिलेंगे चौगुने अवसर, भ्रम फैला रही कांग्रेस: कोठियाल

मजबूत सेना और श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य को सार्थक करेगी योजना

देहरादून 15 जुलाई। भाजपा ने अग्निवीर योजना को सैन्य क्षमता में वृद्धि, जागरूक नागरिकों के निर्माण और युवाओं को चौगुना अवसर देने वाला बताया है । पार्टी ने इस विषय पर जन जागरण अभियान चलाने के साथ, विपक्ष पर राष्ट्र विरोधी नीति के तहत युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है ।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने अग्निवीर योजना के 1 वर्ष 1 महीने 1 दिन पूर्ण होने पर संतोष जताते हुए कहा कि देश के लिए अधिक सक्षम जवानों और जागरूक नागरिकों के निर्माण के उद्देश्यों के साथ यह योजना युवाओं के लिए रोजगार के चौगुने अवसर देने वाली साबित हो रही है । उन्होंने बताया कि अभी इस योजना को शुरू हुए मात्र एक वर्ष हुए हैं और लिहाजा इसका सर्वाधिक परिणाम आगे आएगा । उन्होंने विस्तार से बताया कि सेना की औसत आयु को कम कर यह योजना भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि करने वाली है। सेवा के दौरान सैलरी और बाद में दी जाने वाली एकमुश्त रकम युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी । साथ ही 4 वर्ष के उपरांत राज्य एवं केन्द्र सरकार की नौकरियों में उन्हे आरक्षण मिलेगा और सेना से मिली दक्षता एवं एकमुश्त रकम उनके स्वरोजगार में मददगार साबित होगी । उन्होंने कहा कि यह योजना मजबूत सेना और श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है ।

कर्नल कोठियाल ने बताया कि सेना की संख्या में कटौती किए बिना, 4 वर्ष की अवधि के बाद 25 फीसदी को सेना में आगे बढ़ाए जाने से यह योजना अग्निवीर के रूप में चार गुना रोजगार के अवसर तैयार कर रही है।

उन्होंने स्पष्ट किया किया कि यह योजना अपने शुरुआती दौर में है और अभी पहला बैच का प्रशिक्षण ही पूरा हुआ है। बावजूद इसके परिस्थितियों, जरूरत और अनुभवों के आधार पर इसमें महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं । इसमें उनकी प्रत्येक मौसम एवं परिस्थितियों के काम करने की क्षमता को अधिक बढ़ाने के लिए पूर्व निर्धारित 6 महीने की ट्रेनिंग के अतिरिक्त 7 सप्ताह की एडवांस ट्रेनिंग अलग से दी जा रहीं हैं । अग्निवीर को सेना में आगे बढ़ाने की सीमा को 25 फीसदी से 50 फीसदी करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है । उन्होंने इस चिंता को भी बेवजह बताया कि हथियारों की ट्रेनिंग वाले युवा गलत रास्ते पर जा सकते हैं । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमे अपनी सेना की ट्रेनिंग और देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है। प्रशिक्षित युवा राष्ट्र निर्माण ओर सुरक्षा में मददगार साबित होंगे ।

पत्रकार वार्ता में मीडिया द्वारा कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शौर्य डोभाल ने कहा कि ये वह लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते सेना और देश की बेहतरी के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया और आज देश और देशवासियों की मजबूती के लिए शुरू की जाने वाली प्रत्येक कार्य का विरोध करते हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निवीर योजना को लेकर भी बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी, तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक अनुभवों के कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए युवाओं को भ्रमित करने के प्रयासों में जुट गई हैं । उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, बड़े बड़े विशेषज्ञों के लंबे विमर्श के बाद इस योजना को लाया गया है, इसे अभी समय देने की जरूरत है और अनुभवों के आधार पर सुधार की गुंजाइश बनी हुई है ।

पत्रकार वार्ता का संचालन करने वाले प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि अग्निवीर योजना की अधिक से अधिक जानकारी जनता के मध्य पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी प्रदेश भर में वृहद जनजागरण अभियान चलाए जायेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश या देश के अंदर अछे कार्यों की शुरुआत करने पर उनका विरोध करना कांग्रेस की आदत हो गई है ।पार्टी कांग्रेस की इन हरकतों को जनता जानती है इसी के तहत पार्टी ने प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं पत्रकार वार्ताओं का आयोजन करने जा रही है । इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह नेगी, संजीव वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top