UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-अब दो नहीं एक महीने में ही आएगा आपका बिजली का बिल UPCL ने किया बड़ा बदलाव

देहरादून-:उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) अब बिजली उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिल देगी। अभी उपभोक्ताओं को दो माह में एक बार बिल मिलता है। निगम ने 30 मार्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक प्राधिकरण के टैरिफ आदेश के बाद बिलिंग चक्र को बदलने का निर्णय लिया है जिसमें उसने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिल देने का निर्देश दिया था।

 

 

 

 

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने कहा कि यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं की मासिक बिलिंग के लिए सभी क्षेत्रीय इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रथम चरण में विद्युत वितरण खण्ड (शहरी) काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा एवं रुद्रपुर के घरेलू उपभोक्ताओं (चार किलोवाट तक के विद्युत भार वाले) को मासिक बिलिंग की जायेगी. साथ ही जिन उपभोक्ताओं के बिल मार्च 2023 माह में जारी किये गये हैं,

 

 

 

 

 

उनकी अगली बिलिंग माह मई, 2023 में द्विमासिक आधार पर की जायेगी, तत्पश्चात् उनकी मासिक आधार पर बिलिंग प्रारम्भ की जायेगी. माह जून, 2023। इसी प्रकार जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल 2023 माह में जारी कर दिये गये हैं, उनकी आगामी बिलिंग द्विमासिक आधार पर माह जून, 2023 में की जायेगी तथा तत्पश्चात् उनकी बिलिंग माह जून, 2023 को प्रारम्भ की जायेगी। जुलाई 2023 के महीने से मासिक आधार।

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि यूपीसीएल द्वारा प्रदेश में 4 किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग मासिक आधार पर की जा रही है। इसी प्रकार विद्युत वितरण खण्ड (मध्य), देहरादून एवं ऋषिकेश में 4 किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ताओं की बिलिंग भी मासिक आधार पर की जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

To Top