देहरादून। पीसीएस अधिकारी निधि यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस जांच की अनुमति दी है। विजिलेंस के निदेशक अमित सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
पिछले दिनों विजिलेंस ने निधि यादव की गोपनीय जांच की थी। जांच में आय से अधिक संपत्ति के तथ्य विजिलेंस के हाथ लगे थे। विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। हाल ही में पीसीएस अफसरों की डीपीसी हुई थी। वरिष्ठता के चलते निधि यादव को भी प्रमोशन मिलना था, लेकिन आय से अधिक संपत्ति के आरोप के चलते अंतिम समय में डीपीसी में उनका नाम शामिल नहीं किया गया।
विजिलेंस के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि जांच का आदेश विजिलेंस के देहरादून सेक्टर में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें