अब हरक सिंह रावत पहुंचें श्रीनगर गढ़वाल तो मंत्री धन सिंह रावत पर उठाए सवाल कहा छोटा भाई भी नहीं बेटे की तरह है धन सिंह मेरे लिए
मडल कार्यालयों मे अधिकारियो के ना रहने क़ो भी बनाया मुद्दा कहा हम चलाएंगे इनके खिलाफ अभियान
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत आज श्रीनगर पहुंचे।
श्रीनगर पहुंचने पर हरक सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश और बादल फटने से कई लोगों के घर तबाह हो गए हैं,
साथ ही मानवीय क्षति भी हुई है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई सही तरीके से नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि जनता को वास्तविक नुकसान के मुकाबले बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है, जिससे पीड़ित परिवारों की परेशानी और बढ़ गई है।
रावत ने सरकार से मांग की कि आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि प्रभावित परिवार अपने जीवन को पुनः सामान्य बना सकें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
