अब IIT रुड़की ने कहा- सैम पित्रोदा को कभी नहीं बुलाया, विवाद पर केंद्रीय मंत्रालय ने मांगी थी जानकारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मांगी गई जानकारी के जवाब में संस्थान ने स्पष्ट किया है कि पित्रोदा को आईआईटी रुड़की ने कभी भी अधिकारिक निमंत्रण ही नहीं दिया।
पिछले कई दिनों से आईआईटी के छात्रों से वर्चुअल संवाद के दौरान वीडियो को हैक कर स्क्रीन पर अश्लील कंटेंट प्रसारित करने के बयान काे लेकर चर्चा में आए कांग्रेस की विदेश शाखा के प्रमुख सैम पित्रोदा के दावे को आईआईटी रुड़की ने भ्रामक और निराधार बताया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मांगी गई जानकारी के जवाब में संस्थान ने स्पष्ट किया है कि पित्रोदा को आईआईटी रुड़की ने कभी भी अधिकारिक निमंत्रण ही नहीं दिया।
गौरतलब है कि एक वेबकास्ट के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बयान दिया था कि आईआईटी रांची में छात्रों से वर्चुअली बात करते हुए स्क्रीन पर अश्लील कंटेंट चलने लगा था। जिस पर उन्होंने वीडियो कॉल को तुरंत बंद करा इवेंट समाप्त करा दिया था। यह बात उन्होंने साइबर सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कही थी।
उनके इस बयान पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आधारहीन और अज्ञानतापूर्ण बताते हुए कहा कि रांची में तो आईआईटी ही नहीं है। वहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) है। इसके बाद आईआईआईटी रांची ने भी कहा कि सैम पित्रोदा को उन्होंने आमंत्रित नहीं किया। इसके बाद सैम ने सफाई दी थी कि यह घटना आईआईटी रुड़की में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस पर केंद्रीय मंत्रालय ने आईआईटी रुड़की से जानकारी मांगी थी।
आईआईटी रुड़की ने पड़ताल कर मंत्रालय को जानकारी दी कि पित्रोदा को उन्होंने ऐसा कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया। आईआईटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह की गलत सूचना आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि को धूमिल करने जैसा है। ऐसा गैर-जिम्मेदाराना बयान प्रतिष्ठित संस्थानों की विश्वसनीयता को कम करने का प्रयास प्रतीत होता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
