अब राम मंदिर को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही यह बात, भाजपा पर लगाए यह गंभीर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार नौजवानों के साथ राज्य सरकार छलावा कर रही है। आरोप लगाए कि सैकड़ों संघर्षरत संगठन व नौजवान जो अपनी आजीविका की लड़ाई लड़ रहे हैं उनको गांधी पार्क जैसे सार्वजनिक स्थल से दूर धकेल दिया गया है जो एकता विहार के एक कोने में अपना रोना रोने के लिए मजबूर हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस दिन राम मंदिर को लेकर फैसला सुनाया था, उसी दिन देशवासियों के मन में मंदिर बन गया था। अब भाजपा भगवान श्रीराम के नाम पर राजनीति कर रही है। अयोध्या का श्रीराम मंदिर देश के सभी नागरिक हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी का है। उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा दो सौ सीटों के आकड़ें को भी नहीं छू पाएगी।शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में पुरानी तहसील चौक स्थित राजीव गांधी कांप्लेक्स से राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क तक सांकेतिक पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि श्रीराम के प्रति प्रत्येक देशवासी की आस्था है।
लेकिन भाजपा श्रीराम का भी राजनीतिकरण कर रही है।पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार नौजवानों के साथ राज्य सरकार छलावा कर रही है। आरोप लगाए कि सैकड़ों संघर्षरत संगठन व नौजवान जो अपनी आजीविका की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनको गांधी पार्क जैसे सार्वजनिक स्थल से दूर धकेल दिया गया है, जो एकता विहार के एक कोने में अपना रोना रोने के लिए मजबूर हैं, ताकि उनके दुखड़े कोई न सुन सके।
कहा कि लगभग 200 युवक हाई कोर्ट की चौखट पर अपनी आजीविका की रक्षा के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। ऐसे न जाने कितने और संघर्षरत भाई-बहन हैं।प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि आज प्रदेश की बेरोजगारी दर 8.8 प्रतिशत हो चुकी है। प्रदेश के सेवा नियोजन कार्यालय में वर्ष 2022 में आठ लाख 82 हजार से अधिक बेरोजगार युवा पंजीकृत थे, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है। पदयात्रा में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह कुंजवाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह चौहान, सतपाल ब्रह्मचारी, मथुरादत्त जोशी, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक वर्मा, गोदावरी थापली, गरीमा मेहरा दसौनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें