देहरादून में दारोगा नहीं कर पाएंगे गाड़ी का चालान, बड़े अधिकारियों ने इस कारण लिया फैसला
उत्तराखंड पुलिस ने सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) का गठन इस मंशा के साथ किया था कि वह नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखेगी लेकिन हुआ ठीक उलट।
यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय सीपीयू का ध्यान हर समय वाहन चालकों का चालान करने पर रहता है। यह लापरवाही 25 दिसंबर को क्रिसमस पर पुलिस अधिकारियों ने भी देखी।उत्तराखंड पुलिस ने सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) का गठन इस मंशा के साथ किया था कि वह नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखेगी, लेकिन हुआ ठीक उलट। यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय सीपीयू का ध्यान हर समय वाहन चालकों का चालान करने पर रहता है।
ऐसा ही एक मामला देहरादून में क्रिसमस पर देखने में आया। इसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के उच्च अधिकारियों ने दून में सीपीयू और यातायात पुलिस में तैनात 23 दारोगाओं की चालान मशीन जब्त कर ली है। अब वह चालान नहीं कर पाएंगे। उन्हें सिर्फ यातायात का सही ढंग से संचालन करने को कहा गया है।राजधानी में जाम की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है।
इसको लेकर प्रशासन से लेकर शासन तक के अधिकारी परेशान हैं। लेकिन, यातायात में तैनात पुलिसकर्मी ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को गंभीरता नहीं दिखा रहे, विशेषकर सीपीयू जिसका एक अप्रैल 2014 को गठन ही इस उद्देश्य के साथ किया गया था। यह लापरवाही 25 दिसंबर को क्रिसमस पर पुलिस अधिकारियों ने भी देखी, जब वह शहर भ्रमण पर निकले।
पुलिस अधिकारियों ने क्रिसमस पर पर्यटकों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सीपीयू और यातायात पुलिस को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन जब अधिकारी शहर में निकले तो पाया कि सीपीयू और यातायात पुलिस जाम खुलवाने के बजाय चालान काटने में जुटी है।इसी कार्यशैली से नाराज होकर सीपीयू में तैनात सभी 10 दारोगाओं के साथ ही यातायात पुलिस के 13 दारोगाओं की भी चालान मशीन जब्त कर ली गई हैं।
अब थाना पुलिस और सीपीयू व यातायात पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के पांच अधिकारी ही वाहन चालकों का चालान करेंगे।शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान के तहत यातायात पुलिस की रात नौ से 10 बजे के बीच एक घंटे के लिए एल्कोमीटर ड्यूटी होती है। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन संचालित करते पाया जाता है तो वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाती है। इस दौरान ही सीपीयू व यातायात पुलिस के दारोगाओं को एक घंटे के लिए चालान मशीन देने को कहा गया है।यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई तो ठीक बात है, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि एक तरफ लोग जाम से जूझ रहे हैं और दूसरी तरफ यातायात पुलिस व सीपीयू चालान में व्यस्त हैं। इसके अलावा सीपीयू पर अक्सर आमजन से बदसलूकी के आरोप भी लगते रहते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में यातायात पुलिस ने वर्ष 2021 में 1,07,886 चालान कर 6.55 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला, जबकि वर्ष 2022 में चालान की संख्या बढ़कर 1.19 लाख पहुंच गई और करीब नौ करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया। वर्ष 2023 में 1.90 लाख चालान से 13 करोड़ से अधिक जुर्माना आया
।यातायात समस्या को देखते हुए हमारी प्राथमिकता इस समस्या यातायात की तरफ ध्यान देना है ना कि चालान करना। प्रयास है कि भीड़भाड़ के समय यातायात व्यवथा की तरफ ध्यान दिया जाए, जिस समय यातायात कम हो उस समय चालान किया जाए। -अभिनव कुमार, कार्यवाहक डीजीपी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें