आज अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड ने महानिदेशक शिक्षा , शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवँ निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को माँगपत्र भेज दिया है तथा माँगों के सम्बन्ध में वार्ता हेतु महानिदेशक शिक्षा से समय भी मांगा है माँगों के निस्तारण न होने की स्थिति में 24 जून 2024 को धरना प्रदर्शन के साथ क्रमबद्ध आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया गया है
अशासकीय मध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सजंय बिजल्वाण एवँ प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि संगठन के द्वारा कई बार निदेशक मध्यमिक शिक्षा एवँ प्रारंभिक शिक्षा को माँगपत्र दिया गया है तथा मांगों के सम्बन्ध में वार्ता भी की है लेकिन अभी तक कोई भी माँग पूरी नहीं हो पाई है इसलिए 30 मई 2024 को सम्पन्न हुई प्रांतीय कार्यकरिणी की बैठक में क्रमबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है जिसकी शुरुवात 24 जून2024 को महानिदेशक कार्यालय में धरने के साथ किया जाएगा ।
माँगपत्र देने वालो में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ,प्रान्तीय महामन्त्री महादेव मैठाणी, ज़िलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ,जिलामंत्री देहरादून विजयपाल सिंह जगवाण, ज़िलाध्यक्ष रूद्र प्रयाग बलवीर सिंह रौथाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल , मंत्री गिरीश सेमवाल आदि शामिल थे ।
सलंग्न-माँगपत्र ।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें