नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, रविवार को भी जारी रहेगी प्रक्रिया
27 दिसंबर को नगर प्रमुख हेतु 1 नामांकन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हेतु 3 तथा अध्यक्ष नगर पंचायत हेतु 1 नामांकन हुआ। सभासद एवं सदस्यों हेतु कुल 64 नामांकन हुए। सभासद नगर निगम के 19, सदस्य नगर पालिका परिषद के 43 एवं सदस्य नगर पंचायत के 2 नामांकन हुए।
नगर प्रमुख का एक नामांकन नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम में हुआ।
अध्यक्ष नगर पंचायत हेतु एक नामांकन नगर पंचायत लंढोरा में हुआ।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के तीन नामांकन नगर पालिका परिषद बड़कोट, बेरीनाग एवं मुनि की रेती में हुए।
प्रदेश के 100 नगर निकायों में शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ हो गए हैं। इसके साथ ही शहरों में बनने वाली छोटी सरकार को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। भाजपा पर निकायों में अपने दबदबे को बनाए रखने और कांग्रेस पर सत्तारूढ़ दल के किले में सेंधमारी का दबाव है। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।
प्रदेश के 100 नगर निकायों में शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ हो गए हैं। वहीं निकाय चुनाव के लिए नामांकन 29 दिसंबर को भी दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया आज से 30 दिसंबर तक होनी है।
29 दिसंबर को रविवार होने के चलते गफलत बनी थी कि इस दिन नामांकन होंगे या नहीं। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की है।
इसके साथ ही शहरों में बनने वाली छोटी सरकार को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ गई हैं। सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जबकि अन्य राजनीतिक दल एवं निर्दलीय भी खम ठोकने की तैयारी में हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें