UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-नहीं मान रहे अभिभावक – सड़क पर वाहन छोड़कर बच्चों को लेने जाना पड़ेगा भारी, ट्रैफ़िक पुलिस ने छेड़ा स्कूलों के बाहर अभियान

 

 

नहीं मान रहे अभिभावक – सड़क पर वाहन छोड़कर बच्चों को लेने जाना पड़ेगा भारी, ट्रैफ़िक पुलिस ने छेड़ा स्कूलों के बाहर अभियान *

किया निवेदन – एक ही बच्चे के ले जाने के लिए ना लाए बड़ी बड़ी गाड़ियाँ

पहले दिन दी चेतावनी तथा *15 वाहनों पर हुई क्लैम्पिंग की कार्यवाही*

 

 

 

देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत कतिपय वाहन चालकों द्वारा अपनें वाहन को मार्ग पर ही खडे किये जाने की प्रवृति के कारण राजधानी की यातायात व्यवस्था में इस प्रकार वाहन चालकों का सहयोग न करना यातायात के प्रति नकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है । शहर क्षेत्रान्तर्गत अधिकांशतः यह भी देखा जा रहा है शहर में अवस्थित स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा अपने वाहनों को नो-पार्किंग जोन में अथवा 02 मिटन का बहाना बनाकर अपने वाहनों को मार्ग पर अथवा *डबल लेन में वाहनों को बेतरतीबी तरीक़े से खडा कर मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा है*

 

 

शहर क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग की समस्या के कारण स्कूली में अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों को *श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा पूर्व में भी कई बार नोटिस प्रेषित कर यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग दिये जाने की अपेक्षा की गयी थी परन्तु कपितय अभिभावकों द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है ।

 

 

 

ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा पूर्व में शहर के मुख्य 35 स्कूल का स्कूल स्पेसिफ़िक यातायात प्लान बनाया था। उदाहरण के तौर पर अपेक्षा की गयी थी कि सेंट जोसेफ स्कूल में अध्यनरत छात्रों को पिकअप / ड्राप करनें वाले अभिभावक अपने वाहनों को राजपुर रोड से पार्किंग में लाया जाए अथवा परेड ग्राउण्ड में पार्क करनें परन्तु इसका पालन नहीं किया जा रहा है । जिस क्रम में *आज दिनांक 03/05/2023 को यातायात पुलिस द्वारा सीजेएम / सेंट जोसेफ / परेड ग्राउण्ड क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पर यातायात को प्रभावित करनें वाले लगभग 15 वाहनों पर क्लैम्प की कार्यवाही की गयी है* । यदि वाहन चालक यातायात व्यवस्था में अपना योगदान नहीं देगें तो यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।

 

 

 

ट्रैफ़िक पुलिस के प्रयासों से बहुतांश जगह अभिभावकों को पार्किंग दी गयी हे। लेकिन चंद लोग अपना समय बचाने के लिए स्कूल गेट के सामने गाड़ी छोड़कर जाते हे जिससे स्कूल बस या अन्य अभिभावकों के वाहनो को निकालने में देरी होती हे। उन्ही कुछ अभिभावक जो बाज़ नहीं आ रहे उनपर ये कार्यवाही की गयी हे जो आने वाले दिनो में और तेज होगी – *श्री अक्षय कोंडे, IPS, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून,*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

To Top