उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि देश की सेवा कर लौटने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी बल में प्राथमिकता दी जाएगी। योगी ने यह बात दिल्ली में नीति आयोग की बैठक के लिए रवाना होने से पहले शुक्रवार शाम अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा, ”देश को अग्निवीरों के रूप में प्रशिक्षित और अनुशासित युवा सैनिक मिलेंगे।”
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज युवा वर्ग अग्निपथ योजना में बड़े उत्साह से भर्ती हो रहा है। इसके बाद उन्हें अर्धसैनिक बल और सिविल पुलिस में भी भर्ती करने की व्यवस्था की जा रही है।
सीएम योगी ने कहा, “यूपी सरकार ने यह भी कहा है कि जैसे-जैसे अग्निवीर योजना आगे बढ़ेगी और जब ये युवा अपनी सेवा के बाद वापस लौटेंगे, हम उन्हें यूपी पुलिस और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) बल में समायोजन के लिए सुविधा और वेटेज प्रदान करेंगे। हमें अग्निवीर के रूप में प्रशिक्षित और अनुशासित युवा मिलेंगे। हमारी सरकार इसके लिए बहुत मेहनत कर रही है।”
यूपी सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आदित्यनाथ ने अग्निवीर मुद्दे पर विपक्ष की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि विरोधियों का काम प्रगति और सुधार के हर काम में बाधा, रुकावट पैदा करना और अफवाहें फैलाना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें