देहरादून यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित कमेटी 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है जबकि फरवरी दूसरे सप्ताह में विधानसभा सत्र आयोजित हो सकता है अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए मुख्यमंत्री धामी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ 2 फरवरी को जाने वाले थे, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
इसको लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर इस बीच मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ जाएंगे तो वहां पर आम जनता को सुविधा होगी। इस बात को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने यह तय किया है कि इसके लिए 10 फरवरी के बाद आगामी कार्यक्रम तय किया जाएगा। उसी के अनुसार उत्तराखंड की पूरी कैबिनेट और मुख्यमंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
