अत्यंत दुख के साथ सूचित करना है, कि कर्मचारियों के संरक्षक , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक, मार्गदर्शक ठाकुर प्रह्लाद सिंह जी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 05 जून 2023 को उनके देहरादून स्थित निवास स्थान पर हो गया है । इस दुखद समाचार से परिषद ने एक कर्मचारी नेता ही नहीं अपितु अपना अमूल्य मार्गदर्शक एवम संरक्षक खो दिया है ।
ठाकुर प्रहलाद सिहं वर्ष 1986 से वर्ष 1988 तक परिषद की जनपद शाखा देहरादून के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तत्पश्चात वर्ष 1988 से उत्तराखण्ड राज्य निर्माण तक जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष तथा राज्य निर्माण से लगातार वर्ष 2021 तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रहे । ठाकुर प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2013 में परिषद द्वारा ऐतिहासिक आन्दोलन के परिणामस्वरुप राज्य कर्मचारियों को 10,16,26 वर्ष की सेवापरान्त पदोन्नत पद के वेतन सहित एसीपी, वाहन भत्ता सहित एक दर्जन से अधिक मांगों पर शासन से शासनादेश कराए गए थे ।
श्री सिंह के निधन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सहित तमाम घटक संघों एवं अन्य महासंघों में शोक की लहर दौड़ गई है । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रविन्द्र चौहान, संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह ,पी सी सैनी सहित कर्मचारी नेता इंशारुल हक, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के पंचम बिष्ट, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के पूर्णानन्द नौटियाल, वाहनम चालक महासंघ के संदीप मौर्य, सचिवालय संघ के दीपक जोशी, राकेश जोशी सहित कर्मंचारी नेता विनोद धस्माना, अंजू बड़ोला, एस के नय्यर, सुभाष शर्मा, नन्द किशोर त्रिपाठी, गोविन्द बिष्ट, असलम अली,, बाबू राम, बरखू राम मौर्य सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस पी तिवारी द्वारा भी दुख प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
(
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें