*एम्स में अल्मोड़ा बस दुर्घटना, घायलों के उपचार में नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज: डीएम*
देहरादून :- अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों का एम्स में उपचार चल रहा है. मा मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने एम्स प्रशासन को आदेशित किया है, कि अल्मोड़ा बस दुर्घटना के घायलों के उपचार एवं जांच में परिजनों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा. औषधि, जाँच, उपचार होगी निःशुल्क, जिलाधिकारी ने यह भी कहा यदि किसी प्रकार की चार्ज आता भी है तो उसे जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित किया कि घायलों के परिजनों से समन्यवय बनाएंगे रखेंगे,तथा घायलों के निशुल्क उपचार हेतु पूरी सहयोग करेंगे।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। लेकिन यहां घायलों के परिजनों से बाहर से दवा और जरूरी सामान मंगाने की शिकायत सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस मामले को एम्स प्रशासन के सामने उठाया है। जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन इस मामले में सख्त रुख अपनाया है।
इस संबंध में शिकायत मिलने पर एसडीएम ऋषिकेश स्मृता परमार मंगलवार सुबह एम्स ऋषिकेश पहुंची और घायलों व उनके स्वजनों से मिलीं। उन्होंने घायलों के स्वजनों की समस्याएं सुनीं और इसके बाद उन्होंने एम्स
मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाए। एसडीएम ने बताया कि उनके स्वजन के रहने व खाने की सुविधा भी प्रशासन की ओर से कर दी गई है। बताया कि उन्होंने घायलों के स्वजन को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है और किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें