Big breaking :-दिल्ली में दबोचा गया नाइजीरियन साइबर ठग — एसटीएफ साइबर क्राइम टीम उत्तराखंड ने उजागर किया करोड़ों के अंतरराष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड का जाल - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-दिल्ली में दबोचा गया नाइजीरियन साइबर ठग — एसटीएफ साइबर क्राइम टीम उत्तराखंड ने उजागर किया करोड़ों के अंतरराष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड का जाल

 

“एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम टीम की त्वरित कार्रवाई — दिल्ली में दबोचा गया नाइजीरियन साइबर ठग — एसटीएफ साइबर क्राइम टीम उत्तराखंड ने उजागर किया करोड़ों के अंतरराष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड का जाल”

अंतरराष्ट्रीय फर्जी पार्सल व सरकारी अधिकारी बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का मास्टरमाइंड नाइजीरियन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार” ।

 उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साईबर धोखाधडी के 01 अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार विरूद्ध बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।
 अभियुक्त Colinus Ugochukwu Nwaemuka s/o Nwaemuka (नाइजीरियन नागरिक) को दिल्ली से दबोचा।
 अभियुक्तों द्वारा झांसे में लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता था।
 अभियुक्त से प्राप्त सभी जानकारियां I4C समन्वय पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी, जिससे All India criminal linkages का पता शीघ्र लगाया जा सकेगा।
*CEO, Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C), MHA, डॉ. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में I4C द्वारा देशभर में साइबर कमांडो तैयार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, उत्तराखंड की साइबर कमांडो टीम ने यह पहला बड़ा मामला उजागर कर अपराधियों को गिरफ्तार किया।*

बहुत जल्द उत्तराखंड के 70 साइबर कमांडो को और उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे राज्य में साइबर अपराधों पर और प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।

*माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, श्री दीपम सेठ के मार्गदर्शन में, साइबर पुलिस निरंतर लोगों के पैसे बचाने, जागरूकता अभियान चलाने और देश भर से गिरफ्तारियां करने में सक्रिय है। साथ ही, साइबर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर साइबर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम भी प्रभावी रूप से किया जा रहा है। अभियोगों की समीक्षा ADG लॉ एवं आर्डर/साइबर डॉ. वी. मुरुगेसन तथा IG लॉ एवं आर्डर/साइबर डॉ. नीलेश आनंद भरने द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाती है।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, श्री नवनीत सिंह* द्वारा जानकारी दी गई कि एक प्रकरण देहरादून निवासी शिकायतकर्ता द्वारा माह जुलाई 2025 में शिकायत दर्ज कराया गया जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया कि फेसबुक पर एक महिला ने स्वयं को एम्स्टर्डम स्थित एक नामी फार्मा कंपनी की सीनियर मैनेजर बताते हुए मित्रता की। विश्वास जीतकर उसने नकली पार्सल भेजने का बहाना बनाया और Flota Logistics के नाम पर कस्टम स्कैनिंग, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्ज़न, जीएसटी, बीमा, क्लियरेंस, और अन्य शुल्कों के बहाने लगातार ऑनलाइन भुगतान करवाए । परन्तु स्वयं के साथ हो रही साइबर फ्रॉड का अंदेशा नहीं हो पाया, जिससे पीड़ित द्वारा विभिन्न बैंक खातों में कई किस्तों में ₹24,88,400 स्थानांतरित किए गए। इसके बाद कथित “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” अधिकारियों और नकली पुलिसकर्मियों ने फर्जी केस निपटाने, नाम हटाने और फाइल आगे बढ़ाने के बहाने अतिरिक्त ₹4,10,250 अवैध रूप से प्राप्त किए। आरोपियों ने अनेक फर्जी मोबाइल नंबर, बैंक खाते और सरकारी पदनामों का दुरुपयोग करते हुए प्रलोभन एवं दबाव के माध्यम से पीड़ित को निशाना बनाकर संगठित साइबर धोखाधड़ी से कुल ₹28,98,650 की धोखाधड़ी की।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशन में मामले का प्रवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक, श्री अंकुश मिश्रा एवं विवेचना निरीक्षक श्री आशीष गुसाई (Cyber Commando) साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून के सुपुर्द कर अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।* साइबर क्राइम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों, बैंक खातों, व्हाट्सएप चैट, फेसबुक मैसेंजर वार्तालाप, पार्सल ट्रैकिंग डोमेन एवं संबंधित डिजिटल माध्यमों की जानकारी हेतु बैंकों, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, डोमेन होस्टिंग कंपनियों एवं मेटा कंपनी से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि साइबर अपराधियों ने फर्जी अंतरराष्ट्रीय पार्सल भेजने का झांसा देकर एवं स्वयं को सरकारी अधिकारी/राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अधिकारी बताकर, पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में ₹28,98,650 की राशि स्थानांतरित करवाई।।

विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम द्वारा अभियोग में प्रकाश में आए मोबाइल नंबरों, बैंक खातों, व्हाट्सएप चैट, फेसबुक मैसेंजर वार्तालाप, पार्सल ट्रैकिंग डोमेन एवं संबंधित डिजिटल माध्यमों की जानकारी का सत्यापन किया गया । पुलिस टीम द्वारा तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के Colinus Ugochukwu Nwaemuka s/o Nwaemuka R/O IMO state Nigeria (नाइजीरियन नागरिक) को चिन्ह्ति करते हुये अभियुक्त की तलाश जारी की । साईबर टीम द्वारा बीएनएसएस के अन्तर्गत प्रकाश में आये अभियुक्त Colinus Ugochukwu Nwaemuka की तलाश दिल्ली जाकर की गयी व अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही बीएनएसएस के अन्तर्गत की गई ।

*अपराध का तरीका*:
अभियुक्त द्वारा पहले फेसबुक पर नकली प्रोफ़ाइल बनाकर स्वयं को एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनी की सीनियर मैनेजर के रूप में प्रस्तुत किया। पीड़ित से मित्रता कर विश्वास हासिल किया और अंतरराष्ट्रीय पार्सल भेजने का बहाना बनाया। पार्सल ट्रैकिंग वेबसाइट एवं नकली कस्टम एजेंटों के माध्यम से स्कैनिंग शुल्क, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्ज़न, बीमा, जीएसटी, क्लीयरेंस आदि के नाम पर कई बार धनराशि की मांग की गई।इसके बाद, आरोपियों ने “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित को फर्जी केस में फंसाने, नाम हटाने और फाइल आगे बढ़ाने के बहाने अतिरिक्त राशि जमा करवाई। इस पूरे अपराध में अनेक फर्जी मोबाइल नंबर, बैंक खाते, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पार्सल ट्रैकिंग डोमेन का प्रयोग किया गया, जिसके माध्यम से कुल ₹28,98,650 की ठगी को अंजाम दिया गया।

प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने साईबर अपराध हेतु जिस बैंक खातों का प्रयोग किया गया है उसमें मात्र कुछ माह में ही करोडो रूपयों का लेन-देन होना प्रकाश में आया है । जाँच में यह भी प्रकाश में आया है कि अभियुक्तगण के विरुद्ध देश के कई राज्यों में साईबर अपराधों में FIR व अन्य शिकायतें दर्ज हैं । जिसके सम्बन्ध में जानकारी हेतु अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है ।
1- अभियुक्त व्यक्ति का नाम व पता- Colinus Ugochukwu Nwaemuka s/o Nwaemuka R/O IMO state Nigeria

*बरामदगी*-
*15 मोबाइल फोन (अपराध में प्रयुक्त)*
05 बैंक ATM कार्ड (धोखाधड़ी में प्रयुक्त से संबंधित)
10 सिम कार्ड (फर्जी संदेश एवं लेन-देन हेतु प्रयुक्त)
02 पासपोर्ट
01 जियो का वाईफाई डोंगल
01 लैपटॉप
01 पैन कार्ड

*पुलिस टीम*-
1-निरीक्षक श्री आशीष गुसाई (cyber commando)
2-उपनिरीक्षक श्री हिम्मत सिंह
3-का0 श्री मोहित
4- का0 सुधीष खत्री (Cyber commando)

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड श्री नवनीत* सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साईट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अन्जान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । साथ ही, सभी से अपील है कि वे फर्जी निवेश ऑफर जैसे YouTube like सब्सक्राइब, टेलीग्राम आधारित निवेश वेबसाइट ऑफर में निवेश न करें, किसी भी अन्जान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें, अन्जान कॉल आने पर लालच में न आये, कॉलर की सत्यता की जांच करे बिना किसी भी प्रकार की सूचना / दस्तावेज न दें । ऑनलाईन जॉब हेतु एप्लाई कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर को सर्च न करें ।तेजी से बढ़ रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम्स ने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया है। स्कैमर्स वेबसाइट्स और नकली रिव्यू प्रोग्राम्स के माध्यम से लोगों को पहले छोटे-छोटे इनाम देकर भरोसा जीतते हैं तथा फिर धीरे-धीरे उन्हें भारी रकम निवेश करने पर मजबूर कर देते हैं। कम समय में अधिक लाभ के चक्कर में इन्वेस्ट ना करेंव शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top