News height की ख़बर का बहुत बड़ा असर, देहरादून के केदार पुरम के कांजी हॉउस में गायों की दुर्दशा क़ो लेकर news height द्वारा खबर चलाई गई जिसका संज्ञान प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लिया इस मामले में मंत्री के निर्देश पर सचिव पशुपालन ने निदेशक शहरी विकास क़ो पत्र लिखकर मामले की गभीरता क़ो देखते हुए जाँच करने के निर्देश दिए हैं
निदेशक, शहरी विकास विभाग, देहरादून।
कृपया दिनांक 03 अगस्त, 2023 को New Height मे प्रकाशित न्यूज जिसका शीर्षक ” पशुपालन मंत्री जी, नगर निगम ध्यान दें, यहाँ मर रही गौ माता की संलग्न छायाप्रति का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसमें इन्होने कांजी हाउस में गौ माताओं की अत्यन्त दयनीय स्थिति, आधा दर्जन से अधिक गौ माताओं के मरी पड़ी होने, गंभीर रूप से घायल तथा भूख से तड़पती हुई गायों के बारे में उल्लेख करते हुए उस पर मा0 मंत्री जी एवं नगर निगम का ध्यान आकृषित किया गया है।
उपरोक्तानुसार कांजी हाउस में व्याप्त गौ माताओं की इस प्रकार हुई दुर्दशा पर मा० पशुधन मंत्री जी ने अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए प्रकरण की तत्काल जांच कराकर यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। अतः आप प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। संलग्नकः- यथोक्त।
(डॉ०बी०वी०आर०सी०पुरूषोत्तम) सचिव,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें